'जंग भले आदमी पर ग़लत आकाओं के साथ'

केजरीवाल और जंग

इमेज स्रोत, PTI AFP

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उपराज्यपाल नजीब जंग अच्छे इंसान हैं लेकिन उनके राजनीतिक आका ठीक नहीं हैं.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, "कांग्रेस और भाजपा दोनों ही जंग को हटाना चाहती हैं? आश्चर्य की बात है. क्या वह गलत हैं? नहीं. वह वही कर रहे हैं जो पीएमओ उनसे करने को कह रहा है."

उन्होंने कहा, "उन्हें हटाने से कुछ नहीं होना. अगर पीएमओ ने अपना हस्तक्षेप जारी रखा तो उत्तराधिकारी भी वही करेगा. इसका सही समाधान यही है कि पीएमओ दिल्ली में दखलंदाजी बंद करे."

इमेज स्रोत, arvind kejriwal

केजरीवाल और नजीब जंग के बीच अधिकारों को लेकर लंबे समय से तनातनी चल रही है.

भाजपा सांसद उदित राज ने भी शुक्रवार को जंग पर 'सुपर किंग' की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>