कांफ्रेंस के लिए अमरीका गए हैं राहुल: कांग्रेस

इमेज स्रोत, Getty

कांग्रेस ने इन अटकलों को ख़ारिज किया है कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से छुट्टी पर चले गए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कांग्रेस ने मंगलवार रात स्पष्ट किया कि राहुल गांधी एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमरीका गए हैं.

पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमरीकी शहर एस्पेन में एक कांफ्रेस में हिस्सा लेने अमरीका जा रहे हैं. इस कांफ्रेस में दुनिया भर के कई नेता भाग ले रहे हैं जिनका संबंध सरकार और निजी क्षेत्र, दोनों से है.”

उन्होंने कहा, “हम इस बारे में चल रही अन्य सभी तरह की अफवाहों को ख़ारिज करते हैं.”

हालांकि उन्होंने ना तो इस कांफ्रेस का कोई और ब्यौरा दिया और न ही ये बताया कि राहुल गांधी कब तक अमरीका में रहेंगे.

इसी साल, बजट सत्र के दौरान राहुल गांधी की छुट्टियां बहुत चर्चा में रही थीं, जब वो 56 दिन तक सियासी सरगर्मियों से दूर रहे.

एक साथ अमरीका में मौजूद रहेंगे राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मोदी

इमेज स्रोत, AFP AND REUTERS

इमेज कैप्शन, एक साथ अमरीका में मौजूद रहेंगे राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मोदी

दिलचस्प बात ये है कि राहुल गांधी ऐसे समय में अमरीका गए हैं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुरुवार से छह दिन की अमरीका की यात्रा पर जा रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>