लोग मोदी जी को गाली दे रहे हैं: राहुल

इमेज स्रोत, Reuters
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि लोग मोदी जी को गालियां दे रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मथुरा में आयोजित एक दिवसीय कांग्रेस चिंतन शिविर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ये बातें कहीं.
इस शिविर में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
शिविर को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरएसएस और नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़े करते हुए कहा, "मोदी जी आए, वायदे किए. 15 लाख रुपए हर नागरिक को मिलना था. नहीं मिला. किसान के बारे में झूठे वादे किए. पर हर प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहा है."
राहुल गांधी ने बताया, "मैं जब उनलोगों के पास जा रहा हूं वे मोदी जो को गालियां दे रहे हैं, आलोचना नहीं कर रहे हैं."
आरएसएस
वे कहते हैं, "मोदी ख़ुद अपना नुक़सान कर रहे हैं. उन्हें अपनी विचारधारा में बदलाव लाना चाहिए."

इमेज स्रोत, EPA
संघ पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस आरएसएस नहीं है. अगर ये आरएसएस होता तो मोहन भागवत यहां आकर यदि कहते कि आसमान काले रंग का है तो आप सब उन्हें सेल्यूट करते, लाठी पकड़ते और कहते, यस सर, आसमान काले रंग का है."
राहुल गांधी ने सभी कार्यकर्ताओं को अपना परिवार बताया. उन्होंने कहा, ''पहले मैं पार्टी को सेना की तरह देखता था, अब परिवार की तरह मानता हूं.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













