घर को मिनी रेस्त्रां बनाने का फ़ंडा

चिली चिकन

इमेज स्रोत, THINK STOCK

    • Author, अमित भास्कर
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

दिल्ली के वसंत कुंज में रहने वाली डॉ विनीता पेशे से डेंटिस्ट हैं. इनके पति भी डेंटल सर्जन हैं.

विनीता समय-समय पर अपने घर को एक रेस्तरां में तब्दील कर देती हैं.

विनीता बताती हैं की शुरू में बहुत हिचकिचाहट होती थी, कैसे आमंत्रण दूँ, कैसा आचरण होगा आदि, लेकिन जब एक दो बार बात की तो पता लगा की मुझे बस खाने पर ध्यान देना है. खाना लज़ीज़ हो तो सब अपने आप हो जाता है.

कई वेबसाइट के ज़रिए लोग इन्हें ढूंढते हैं और इनके घर भोजन करने आ जाते हैं.

घर को बनाएं मिनी रेस्त्रां

मछली

इमेज स्रोत, KHALED DESOUKIAFP Getty Images

ऐसी ही एक वेबसाइट मील टैंगो डॉट कॉम के सीईओ साकेत बताते हैं कि इस कांसेप्ट के बारे में उन्हें लंदन में पता लगा जिसके बाद उन्होंने इसे भारत में भी शुरू करने का फ़ैसला किया.

उनकी वेबसाइट से लोग अपने पसंद के खाने के अनुसार अपना मेज़बान चुनकर, पैसे चुकाकर उनके घर जाकर खाना खा सकते हैं.

साकेत बताते हैं, “जो लोग ख़ुद को मेज़बान के तौर पर रजिस्टर करते हैं, हम उनका पहले वेरिफ़िकेशन करवाते हैं, ताकि मेज़बान के घर की साफ़ सफ़ाई, खाना बनाने की विधि आदि सही हो.“

कमाई भी

व्यंजन

इमेज स्रोत, Other

इस नए कांसेप्ट के ज़रिए गृहणियां भी अपने घर को एक मिनी रेस्त्रां में बदल कर कमाई कर सकती हैं.

जाने माने शेफ़ रणवीर बताते हैं, “आज हम नए लोगों से बात करने में, उन्हें जानने में झिझक महसूस करते हैं, सोशल मील एक ऐसा प्लेटफ़ार्म बन कर उभर सकता है जो इस झिझक को ख़त्म कर सकता है.“

भारत जैसे देश में जहाँ लोग अनजानों से मिलने में और उनसे बातचीत करने में असहज महसूस करते हैं, खाना एक ऐसा ज़रिया ज़रूर बन के उभर सकता है जिससे लोगों के बीच की ये सामजिक, आर्थिक यहाँ तक की धार्मिक दूरियां कम करने में अहम भूमिका निभा सकता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>