बिहार में मतदान प्रतिशत कम: निर्वाचन अधिकारी

फ़ाइल फोटो

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय नायक ने कहा है कि राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए हर थाने पर केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बलों की तैनाती हो रही है.

बिहार में 12 अक्तूबर से 5 नवंबर के बीच पांच चरणों में चुनाव होंगे. 8 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.

बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं और कुल छह करोड़ 68 लाख मतदाता हैं.

'बूथ कैप्चरिंग नामुमकिन'

अजय नायक ने कहा कि हालाँकि बूथ कैप्चरिंग अब लगभग नामुमकिन है, क्योंकि इसके लिए पाँच-छह स्तरों पर अधिकारियों की मिलीभगत ज़रूरी है, जो कि बहुत मुश्किल है.

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, SEETU TIWARI

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बिहार में पिछले कई बार से भयमुक्त माहौल में चुनाव हो रहे हैं, हालाँकि उन्होंने स्वीकार किया कि दूसरे राज्यों के मुक़ाबले मतदान का प्रतिशत यहाँ अब भी कम है.

उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के पास लगभग डेढ़ करोड़ मतदाताओं के मोबाइल नंबर हैं. मतदान से पहले इन सभी को दो बार अलर्ट मैसेज भेजे जाएंगे.

अजय नायक ने कहा कि राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा. धनबल, बाहुबल और लोगों को प्रलोभन देने के हथकंडे अपनाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्ती बरती जाएगी.

राज्य में विधानसभा चुनाव ईद, दशहरा और दुर्गापूजा के बीच हो रहे हैं.

अजय नायक ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह के जातीय या सांप्रदायिक तनाव से बचने के लिए रैपिड एक्शन फ़ोर्स की 10 कंपनियां तैनात की जा रही हैं.

(स्थानीय संवाददाता मनीष शांडिल्य के साथ बातचीत पर आधारित)

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>