लोजपा सांसद ने पार्टी से इस्तीफ़ा दिया

इमेज स्रोत, Rama Kishore Singh
एनडीए के सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद रामाकिशोर सिंह ने मंगलवार देर रात पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया.
बिहार के वैशाली से लोक सभा सांसद रामा किशोर सिंह सीट बंटवारे के बाद से नाराज़ बताए जा रहे हैं.
इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव ने जीतनराम मांझी की अगुआई वाली हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) से इस्तीफ़ा दे दिया था.
सीटों के बंटवारे से उनकी भी नाराज़गी बताई जा रही है.
भाजपा की पहली सूची
भाजपा ने मंगलवार रात करीब दस बजे अपने 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक की बाद केंद्रीय मंत्री और भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जे पी नड्डा ने यह सूची जारी की.
मंगलवार को जिन उम्मीदवारों की सूची जारी की गई उनमें से 19 पहले और 15 दूसरे चरण में नामांकन दाखिल करेंगे.
पहले चरण के लिए नामांकन बुधवार से शुरु हो रहा है.
पांच वर्तमान विधायकों के नाम नहीं
साथ ही पार्टी ने बिहार भाजपा के नौ ऐसे वरिष्ठ नेताओं की सूची भी मंगलवार को जारी की जो बाक़ी तीन चरणों में चुनावी मैदान में कूदेंगे.
इनमें बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता नंद किशोर यादव, विधानसभा उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह, पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी, प्रदेश भाजपा के प्रधान प्रवक्ता विनोद नारायण झा और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सत्यदेव नारायण आर्य के नाम शामिल हैं.
ये सभी नेता वर्तमान में भी विधायक हैं. नई सूची में पांच वर्तमान विधायकों के नाम शामिल नहीं हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.) </bold>












