बिहार में हज़ारों लीटर अवैध शराब बरामद

इमेज स्रोत, SEETU TIWARI
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बिहार में विधान सभा चुनावों से पहले करीब 57 लाख रुपए और 23,432 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है.
इसके अलावा इस कार्रवाई के दौरान जामुई ज़िले से एक डिटोनेटर भी ज़ब्त किया गया.
अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी आर लक्ष्मनन ने पत्रकारों को बताया कि मंगलवार को सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए 33 केस दर्ज़ किए गए.
छापों के दौरान नौ हथियार, दो बम, 19 कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








