नाराज़ अमिताभ ने फ़ेसबुक पर ही दी फ़ैन को सीख
जन्माष्टमी के दिन जब अमिताभ की ओर से फ़ेसबुक संदेश न आया तो एक फ़ैन ने सवाल उठाया लेकिन आरोप भी लगाया.
नाराज़ हुए अमिताभ ने जो जवाब दिया, उसकी शायद उस फ़ैन ने कल्पना नहीं की होगी.

सुरेश मिस्त्री ने बच्चन की फ़ेसबुक वॉल पर लिखा, “आपने जन्माष्टमी पर बधाई नहीं दी, हिंदु फ़ैन्स की इज़्ज़त बिल्कुल नहीं है आपकी नज़रों में? मुसलमानों की ईद पर आप पूरा पेज भर देते हैं अपने फ़ोटो से, बधाई से. ऐसा भेदभाव क्यों?”
अमिताभ बच्चन ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जताई.
अमिताभ ने मिस्त्री को फ़ेसबुक पर ही जवाब दिया.
अमिताभ ने लिखा, “जब परिवार में किसी का देहांत हो जाए, तो क्या आप त्योहार मनाते हैं? हमारे घर में हमारे छोटे भाई के समान श्री आदेश श्रीवास्तव का कल देहांत हो गया. इसलिए जन्माष्टमी की बधाई नहीं दी. आप जैसे लोगों के मुंह से इस तरह की बातें शोभा नहीं देतीं."
उन्होंने आगे लिखा, "अगर आपके पूर्वजों ने आपको भारतीय संस्कारों से मुक्त या दूर रखा है तो ये आपका दुर्भाग्य है. किसी दूसरे के संस्कारों पर आप के विचारों की आवश्यकता नहीं हमें. ईश्वर आपको सद्बुद्धि दे, मेरी तो यही प्रार्थना है.”
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













