संघ की बैठक का आख़िरी दिन, मोदी जाएंगे?

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, AFP

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संगठनों की राजधानी दिल्ली में चल रही तीन दिवसीय समन्वय बैठक का शुक्रवार को अंतिम दिन है.

संभावना जताई जा रही है कि बैठक के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं.

इस दौरान मोदी संघ पदाधिकारियों से बैठक में अब तक उठाए गए मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री इस बैठक में शिरकत कर चुके हैं.

संघ से फ़ीडबैक

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, PTI

बैठक को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य आरएसएस के बड़े नेताओं के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं, इसलिए सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि वह देश की जनता या संघ में से किसके प्रति जवाबदेह है.

कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा, "इससे साबित होता है कि इस सरकार को आरएसएस नियंत्रित कर रही है और इसके मंत्री भारत की जनता के बजाय आरएसएस के प्रति जवाबदेह हैं."

जेटली और राजनाथ (फ़ाइल फोटो)

इमेज स्रोत, PTI

बैठक में आरएसएस के लगभग 15 संगठन हिस्सा ले रहे हैं.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ बैठक के पहले दिन बुधवार को सरकार के कुछ मंत्रियों ने अपने कामकाज का ब्योरा पेश किया था, जबकि गुरुवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बैठक में पहुंचे.

आरपीएन सिंह ने कहा, "ये बहुत शर्मनाक है कि केंद्रीय मंत्री विवादास्पद विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया जैसी मानसिकता वाले लोगों के बीच प्रजेंटेशन दे रहे हैं."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>