मोदी ने शोबाज़ी के अलावा कुछ नहीं कियाः सोनिया

सोनिया गांधी

इमेज स्रोत, Manish Shandilya

इमेज कैप्शन, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पटना में महागठबंधन की स्वाभिमान रैली को संबोधित किया.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि उसने अपने अब तक के कार्यकाल में सिवाय शोबाज़ी के और कुछ नहीं किया.

सोनिया ने पटना के गांधी मैदान में कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी महागठबंधन की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार का एक चौथाई कार्यकाल समाप्त हो गया है, लेकिन सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं.

उन्होंने पूछा कि मोदी सरकार ने एक करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, उस वादे का क्या हुआ.

सोनिया ने किसी का नाम लिए बग़ैर कहा कि कुछ लोगों को बिहार को नीचा दिखाने में आनंद आता है जबकि कांग्रेस ने हमेशा बिहार का सम्मान किया है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर मुद्दे पर मौन धारण कर रखा है. देश की जनता का देश के प्रधानमंत्री से विश्वास उठ गया है.

लालू के ट्वीट

पटना रैली

इमेज स्रोत, Manish shandilya

रैली से पहले लालू ने ट्वीट किया, "बीजेपी की वादाख़िलाफ़ी, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी व महंगाई से जनता में आक्रोश है. बिहारी जनमानस बीजेपी को खदेड़ने एवं पटकने का मन बना चुका है."

उन्होंने कहा, "पटा हुआ गांधी मैदान एवं लोगों का उत्साह देखकर बीजेपी को दिल का दौरा पड़ गया है. दिल्ली से भी बुरी गत होगी बीजेपी की. इनका अंहकार चूर कर देंगे."

राजद प्रमुख ने कहा, "यहाँ हम ग़रीब रिक्शावाले को भी आप कह कर बुलाते हैं. अगर कोई बाहरी जिनकी रगों में व्यापारी ख़ून है, उन्हें हम बिहार की बेइज़्ज़ती नहीं करने देंगे."

उन्होंने कहा कि बिहारी बीजेपी को बता देंगे कि बिहारी लोग टिकाऊ हैं बिकाऊ नहीं. हमारी रगों में, डीएनए में अच्छे संस्कार बसते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>