'सीएम की छाती तोड़ने की बात मंगलराज है?'

इमेज स्रोत, Manish shandilya
बिहार में चुनावों से पहले राजद-जदयू-कांग्रेस की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे वार किए हैं और 'जंगलराज' से लेकर बिहार के पिछड़ेपन और विशेष पैकेज के मुद्दों पर उन्हें आड़े हाथों लिया है.
पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली में नीतीश के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव भी मौजूद थे.
तीखा वार करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "जिनके पूर्वजों का देश की आज़ादी में कोई योगदान नहीं है, वो हमारे डीएनए को गड़बड़ कहते हैं? वो मेरे डीएनए की बात कर रहे थे. मैं कौन हूँ? मेरा डीएनए वहीं है जो बिहार में सभी का है."
भूमि अध्यादेश को आगे न बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात पर उन्होंने कहा, "चले थे बिहार को ललकारने, आज घुटने टेक रहे हैं. आज पीएम के मन की बात नहीं थी, ये देश के मन की बात थी."
'मुख्यमंत्री की छाती तोड़ना, मंगलराज?'

इमेज स्रोत, PTI
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा के दफ़्तर में बैठकर इनके (भाजपा) नेता कहते हैं कि मुख्यमंत्री की छाती तोड़ देंगे.
उन्होंने आगे कहा, "जो लोग मुख्यमंत्री की छाती तोड़ देने की बात करते हैं, उन्हें प्रधानमंत्री बिहार में आकर प्रिय मित्र बताते हैं. जब-जब लालू जी को देखते हैं, कहते हैं जंगलराज आ जाएगा, और मुख्यमंत्री की छाती तोड़ने की बात इन्हें मंगलराज लगती है?"
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जंगलराज की बात करते हैं, लेकिन क्राइम के आंकडों को देखें तो एक लाख की आबादी के पीछे गुजरात में 213 और बिहार में 174 अपराध होते हैं. महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के मामले में भी दिल्ली में हालात कहीं ख़राब हैं जहाँ केंद्र क़ानून व्यवस्था कायम करता है, और बिहार में स्थिति बहुत बेहतर है.
'विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं?'
नीतीश कुमार ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया, "इनकी कोई मर्यादा नहीं. ये कुछ भी कह सकते हैं चुनाव में...ये बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दे रहे? ये 1.25 लाख करोड़ का पैकेज देने की बात करते हैं लेकिन हमने बताया कि 1.08 लाख करोड़ तो पुराना ही है."

इमेज स्रोत, PTI
उन्होंने दावा किया कि बिहार 10 प्रतिशत कि विकास दर से बढ़ रहा है, और आगे भी बढ़ेगा.
लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि यदि बिहार को लंबी छलांग लगानी है के लिए 20-25 साल का समय लगेगा, इसीलिए विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं. बिहार 10 प्रतिशत कि विकास दर से बढ़ रहा है, और आगे भी करेगा. इसीलिए विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं.
नीतीश कुमार ने कहा, "इस प्रकार का भ्रम फैलाकर ये कुछ भी कह सकते हैं, इसलिए सचेत रहिए."
मंडलराज पार्ट-2: लालू
राजद नेता लालू यादव ने सीएम की छाती तोड़ने वाली बात पर कहा, "जब तबला बजेगा धिन-धिन तो एक आदमी पर बैठेगा तीन-तीन. तुम बोलते हो जंगलराज पार्ट 2 है, नहीं नहीं मंडलराज पार्ट 2 है. पिछड़ों के बेटे एक हो गए हैं."
उन्होंने कहा, "हमने मनमोहन सिंह जी से कहा कि जातीय जनगणना कराइए. आर्थिक सामाजिक जातीय जनगणना हुई. मैं इसके लिए सोनिया जी का आभारी हूँ."
उन्होंने कहा कि उन्हें स्मार्ट विलेज (गांव) चाहिए, स्मार्ट सिटी नहीं.
रैली से पहले लालू ने ट्वीट किया, "बीजेपी की वादाख़िलाफ़ी, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी व महंगाई से जनता में आक्रोश हैं. बिहारी जनमानस बीजेपी को खदेड़ने एवं पटकने का मन बना चुका है."
उन्होंने ट्वीट किया, "पटा हुआ गांधी मैदान एवं लोगों का उत्साह देखकर बीजेपी को दिल का दौरा पड़ गया है. दिल्ली से भी बुरी गत होगी बीजेपी की. इनका अंहकार चूर कर देंगे."

इमेज स्रोत, Manish shandilya
नौकरियां कहाँ हैं: सोनिया
इससे पहले सोनिया गांधी ने कहा, "मोदी सरकार ने एक करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, उन वादों का क्या हुआ."
सोनिया ने किसी का नाम लिए बग़ैर कहा कि कुछ लोगों को बिहार को नीचा दिखाने में आनंद आता है जबकि कांग्रेस ने हमेशा बिहार का सम्मान किया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने हर मुद्दे पर मौन धारण कर रखा है. देश की जनता का देश के प्रधानमंत्री से विश्वास उठ गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












