पटना में महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन आज

इमेज स्रोत, PTI

पटना में रविवार होने जा रही महागठबंधन की रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी एक साथ मंच पर होंगे.

बिहार में जल्द होने वाले चुनावों को देखते हुए पटना के गांधी मैदान में होने वाली ये रैली महागठबंधन के लिए एक शक्ति परीक्षण मानी जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में अब तक कई चुनावी सभा कर चुके हैं जिसमें उनके निशाने पर नीतीश और लालू ख़ास तौर से रहे हैं.

ऐसे में, माना जा रहा है कि महागठबंधन की रैली में हर नेता के निशाने पर मुख्य रुप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी रहेगी.

'गांव गांव तक पहुंची बात'

पटना रैली

इमेज स्रोत, biharpictures.com

रैली से पहले आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद ने कहा, "इसे अंतिम लड़ाई समझिए. सारे बिहारी भाइयों को जिस तरह गाली दी गई कि ख़ून में ख़राबी है, डीएनए में ख़राबी है, अब ये बात गांव गांव में सब जगह चली गई है."

पटना रैली

इमेज स्रोत, Manish Shandilya

मोदी ने अपनी एक रैली में कहा था कि नीतीश के राजनीतिक डीएनए में गड़बड़ है. महागठबंधन इस मुद्दे को बिहार और बिहार के लोगों की अस्मिता से जोड़ रहा है.

वहीं भाजपा ने रविवार को होने वाली महागठबंधन की रैली पर निशाना साधा है.

patana rally

इमेज स्रोत, biharpictures.com

बिहार में भाजपा की राज्य ईकाई के प्रमुख मंगल पांडे ने कहा, "तीन व्यक्ति बिहार की जनता को एक साथ दर्शन देंगे जिनमें अहंकार के धनी नीतीश कुमार दिखाई देंगे, भ्रष्टाचार के प्रतीक के रूप में सोनिया गांधी दिखाई देंगी और सज़ायाफ़्ता राजनेता के रूप में लालू प्रसाद दिखाई पड़ेंगे."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>