मुठभेड़ में सात नगा अलगाववादी मारे गए

इमेज स्रोत, EPA
- Author, दिलीप कुमार शर्मा
- पदनाम, गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
नगालैंड में अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में नगा अलगाववादी संगठन एनएससीएन (खापलांग) के सात सदस्य मारे गए हैं.
सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनीत न्यूटन ने बताया कि शुक्रवार दोपहर नगालैंड के तुएनसांग जिले के पंगसा क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ ये मुठभेड़ हुई.
मारे गए चरमपंथियों में एक महिला कैडर भी शामिल है.
इस मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हुआ है. घटना स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
संघर्षविराम तोड़ा
न्यूटन ने बताया कि मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब नियमित पेट्रोलिंग पर निकले सुरक्षाबलों के जवानों ने एक मोटर साइकिल, एक जिप्सी और एक बोलेरो गाड़ी को सड़क की तरफ आते देखा.
उन्होंने बताया कि शक होने पर सुरक्षाबलों ने मोटर साइकिल सवार को रुकने को कहा, लेकिन इतने में ही पीछे से आ रही जिप्सी और बोलेरो में सवार कुछ अलगाववादी कैडरों ने सुरक्षाबलों के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी.
ऐसे में, सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एनएससीएन (खापलांग) के सात चरमपंथी मारे गए.
एनएससीएन (खापलांग) ने इसी साल मार्च में केंद्र सरकार के साथ 14 वर्ष पुराना द्विपक्षीय संघर्ष विराम समझौता तोड़ लिया और संगठन के सारे कैडर शिविरों से भाग गए.
जून में मणिपुर के चंदेल ज़िले में सेना के एक काफिले पर एनएससीएन (खापलांग) के हमले में 18 जवान मारे गए थे.
हाल ही में केंद्र सरकार ने एनएससीएन के इसाक मुइवा गुट के साथ शांति समझौते का एलान किया था, हालांकि इसमें क्या क्या बातें शामिल हैं, इसके बारे में अभी तक ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












