हुर्रियत नेताओं से न मिलें सरताज: भारत

इमेज स्रोत, BBC World Service
हुर्रियत नेताओं को पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अज़ीज़ से मिलने का न्यौता दिनों-दिन नए-नए विवादों में घिरता नज़र आ रहा है.
भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को सलाह दी है कि सरताज अज़ीज़ का हुर्रियत प्रतिधिनियों से मिलना उचित नहीं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.
भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि ऐसी मुलाक़ात उफ़ा में जारी संयुक्त बयान के भावना के ख़िलाफ़ है, जिसमें आतंकवाद के ख़िलाफ़ साझा काम करने की बात थी.
भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बीच 23 अगस्त को बात होनी है.
जानकारी

इमेज स्रोत, AP
विकास स्वरूप ने ये भी बताया कि भारत ने बातचीत का प्रस्तावित एजेंडा पाकिस्तान को 18 अगस्त को ही बता दिया था और भारत ने पाकिस्तान से एजेंडे के बारे में जानकारी मांगी है.
पिछले साल भारत ने हुर्रियत नेताओं से पाकिस्तानी उच्यायुक्त की मुलाक़ात को लेकर विदेश सचिव स्तर की बातचीत को रद्द कर दिया था.
अब सरताज अज़ीज़ से हुर्रियत नेताओं की प्रस्तावित मुलाक़ात का मामला भी गरमा गया है.
पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा था कि भारत के साथ बातचीत से पहले हुर्रियत नेताओं से मिलने की परंपरा रही है और इस बार भी इसमें कोई नई बात नहीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












