हुर्रियत मामले पर दिखी 'भारत की कमज़ोरी'

इमेज स्रोत, BBC World Service
- Author, शिवम विज
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
पाकिस्तान से संबंधों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की भ्रम और अनिर्णय की स्थिति कायम है.
गुरुवार को तीन हुर्रियत नेताओं को उनके घरों में ही नज़रबंद कर लिया गया लेकिन कुछ ही घंटों उनकी नज़रबंदी ख़त्म कर दी गई.
पिछले साल भारत ने पाकिस्तान के साथ वार्ता इसलिए रद्द कर दी थी क्योंकि पाकिस्तानी राजनयिक दिल्ली में हुर्रियत नेताओं से मिले थे.
इस बार भारत का कहना है कि वह वार्ता रद्द नहीं करेगा, भले ही राजनयिक हुर्रियत नेताओं से मिल लें.
ये हुर्रियत नेता कौन हैं? सैयद अली गिलानी, मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ और यासिन मलिक कौन हैं? ये भारतीय नागरिक हैं.
भारत सरकार पाकिस्तानी राजनयिकों को भारत के किसी भी नागरिक से मिलने से रोकती नहीं है.
इसी तरह पाकिस्तान सरकार यह तय नहीं करती कि पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक किससे मिलते हैं.
'मुद्दा नहीं है कश्मीर?'

इमेज स्रोत, PTI
यह कहकर कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज़ अज़ीज़ तीन भारतीयों से नहीं मिल सकते, भारत सिर्फ़ अपनी कमज़ोरी ही ज़ाहिर कर रहा है.
अगर इन तीनों भारतीयों ने अपराध किए हैं तो उन्हें जेल में डाल दें और क़ानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हें दोषी साबित करें. आखिरकार भारत ही कहता है कि यहां कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाता है, पाकिस्तान की तरह नहीं, जहां समय-समय पर सैनिक तानाशाह राज करते हैं.
ये तीनों भारतीय कश्मीरी हैं और यह कहकर कि पाकिस्तानी इनसे नहीं मिल सकते, भारत कश्मीर को लेकर अपनी असुरक्षा के भाव को ज़ाहिर कर रहा है.
भारत का पक्ष यह है कि भारत प्रशासित कश्मीर में कोई अंदरूनी समस्या नहीं है. समस्या बाहरी है. नियंत्रण रेखा के पार से आने वाले चरमपंथी.
हालांकि, पाकिस्तान के इन तीनों कश्मीरियों से बातचीत पर रोक लगाने के तथ्य का अर्थ यह निकलता है कि कश्मीर में कुछ अंदरूनी समस्या भी है. और अगर समस्या सिर्फ़ तीन लोगों तक सीमित होती तो कोई भी उन्हें महत्व नहीं देता.
असली समस्या यह है कि हम यह दिखाना चाहते हैं कि कश्मीर में कोई विवाद नहीं है. भारत पाकिस्तान के साथ सिर्फ़ चरमपंथ पर बात करना चाहता है, कश्मीर पर नहीं.
लेकिन पाकिस्तान चरमपंथ को बढ़ावा देता है तो इसकी वजह है कश्मीर.

इमेज स्रोत, EPA
यह मानते हुए कि कश्मीर एक सामान्य मुद्दा नहीं है, लेकिन क्या भारत वास्तव में यह दिखावा कर सकता है कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मुद्दा नहीं है?
यह कहकर कि पाकिस्तानियों को इन तीन कश्मीरियों से नहीं मिलना चाहिए, भारत एक तरह से कश्मीर को एक मुद्दा बनने दे रहा है.
आखिरकार अगर सरताज़ अज़ीज़ तीन ओड़ियाओं (ओडिशा वालों) से मिलते हैं तो कोई दिक्कत नहीं होगी.
'मोदी की असली चुनौती'
पाकिस्तानियों और हुर्रियत नेताओं को मिलने देने को लेकर भारत में ज़्यादा आत्मविश्वास होना चाहिए.
भारत का मुख्य मुद्दा चरमपंथ है और भारत को इसी बारे में बात करनी चाहिए. भारत चरमपंथ का जवाब चरमपंथ से नहीं दे सकता क्योंकि हमारे यहां चरमपंथ के अड्डे नहीं हैं.

इमेज स्रोत, AFP
भारत चरमपंथ का जवाब जंग से नहीं दे सकता क्योंकि हम दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. इस तरह बातचीत ही एकमात्र विकल्प रह जाता है.
चरपमंथ पर बात करने के लिए हमें पहले पाकिस्तान से बात करनी होगी. लेकिन दरअसल बातचीत में हमारी रुचि नज़र नहीं आती, अगर हम वार्ता की मेज़ पर यह दिखाते रहेंगे कि कश्मीर कोई मुद्दा ही नहीं है.
हम ऐसी अनुचित लक्ष्मण रेखा नहीं खींच सकते कि पाकिस्तानी तीन कश्मीरियों से नहीं मिल सकते.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज़ शरीफ़ के उफ़ा में दिए संयुक्त बयान में कश्मीर का ज़िक्र नहीं था लेकिन इसमें कहा गया था कि दोनों देश 'सभी लंबित मुद्दों' पर चर्चा करेंगे.
पाकिस्तानियों ने इसका अर्थ यह निकाला कि कश्मीर भी वार्ता के दायरे में शामिल होगा. हम लोग कश्मीर मुद्दे पर बात करने से इतने डरते क्यों हैं?

इमेज स्रोत, AP
कहा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी विदेश नीति के मोर्चे पर बढ़िया काम कर रहे हैं लेकिन पाकिस्तान भारत की विदेश नीति का सबसे बड़ा मुद्दा रहा है.
नरेंद्र मोदी की असली परीक्षा पाकिस्तान है. एक भ्रमित और बदलने वाली नीति अच्छी विदेश नीति नहीं है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












