व्हाट्सऐप फोटो देखकर छात्राओं का निलंबन

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बैंगलोर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ ज़िले में एक कॉलेज ने दो छात्राओं की तस्वीरें वॉट्सएप पर वायरल होने के बाद उन्हें कॉलेज ने उन्हें निलंबित कर दिया है.
वायरल हुई तस्वीर में एक छात्रा के हाथ में जलती हुई सिगरेट है तो दूसरी तस्वीर में उनके पास शराब की बोतलें रखी हुई हैं.
मंगलुरु से 105 किलोमीटर दूर सुलिया तालुका के कुक्के श्री सुब्रह्मण्येश्वर कॉलेज के प्रिंसिपल दिनेश कामत ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बीबीसी से कहा कि जांच पूरी होने तक इन लड़कियों को निलंबित किया गया है.
उन्होंने कहा, ''यह सच है कि ये तस्वीरें कॉलेज परिसर की नहीं हैं, बाहर ली गई हैं पर नैतिकता का सवाल तो उठता ही है. अंतिम ज़िम्मेदारी माता-पिता की ही है. उन्हें अपने बच्चों का ख्याल रखना चाहिए.''
छात्राओं का कहना है कि ये तस्वीरें दो साल पुरानी हैं और मदीकेरी में ली गई थीं. कॉलेज के प्रिंसिपल कहते हैं, ''हमें इस पर संदेह है कि ये तस्वीरें मदीकेरी में ही ली गईं या कहीं और.''
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की स्थानीय शाखा के प्रमुख जयप्रकाश का कहना है कि पुलिस में उनकी शिकायत के बाद ही कॉलेज ने कार्रवाई की.
पर पुलिस का कहना है कि एबीवीपी ने उन्हें एक ज्ञापन दिया था, शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी.
'नोटिस नहीं'

इमेज स्रोत, AFP
निलंबित की गईं लड़कियों में से एक के माता-पिता ने बीबीसी से कहा, ''मेरी बेटी ने कॉलेज को लिख कर दिया है कि ये तस्वीरें दो साल पहले मदीकेरी में खींची गई थीं. कॉलेज से हमें कोई नोटिस नहीं मिला है. यदि कॉलेज ने बुलाया तो हम जाएंगे.''
दक्षिण कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक शरनप्पा एसडी का कहना है, "एबीवीपी ने हमें एक ज्ञापन दिया है. हमारे लोगों ने कॉलेज का मुआयना किया और पाया कि ये फ़ोटो दो साल पुरानी हैं. अभिभावकों ने कॉलेज के ख़िलाफ़ कोई शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













