वॉट्स एप पर अफ़वाह: 12 गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
महाराष्ट्र के सोलापुर में वॉट्सग्रुप पर अफ़वाहें फैलाने का मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.
मामला पंढरपुर का है जहां एक वॉट्सएप ग्रुप के चार एडमिन्स सहित 12 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. ये लोग कथित तौर पर बच्चों का अपहरण करने वाली एक टोली के बारे में अफ़वाहें फैला रहे थे.
पंढरपुर के पुलिस निरीक्षक दयानंद गावडे ने बताया कि अफ़वाहें फैलाकर सार्वजनिक सुरक्षा बाधित करने के आरोप में इन अभियुक्तों पर अपराध दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र के सोलापुर और आसपास के ज़िलों में पिछले कुछ दिनों से कई अफ़वाहें फैल रही है.
महिला की जान गई

इमेज स्रोत, DEVIDAS DESHPANDEY
इऩ अफ़वाहों में कहा गया था कि उत्तर भारत से कुछ लोग बच्चों को भगाने के लिए आए है, इन लोगों के पास तलवार और दूसरे हथियार हैं.
इसके बाद गांवों में लोग गश्त लगा रहे है और शक की वजह से लोगों को पीट भी रहे हैं.
पिछले दिनों एक महिला को इसकी वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी थी.
इसके बाद स्थानीय पुलिस ने कारवाई करते हुए पिछले दो दिनों में कई मोबाइल की जांच करते हुए चार वॉट्सएप ग्रुप पर कारवाई की.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












