असम में बादल फटने से सात की मौत

इमेज स्रोत, dilip kumar sharma
- Author, दिलीप कुमार शर्मा
- पदनाम, गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
असम के बरपेटा ज़िले में बादल फटने की एक घटना में सात लोगों की मौत हो गई है.
ये घटना शनिवार को मंदिया पुलिस चौकी के अंर्तगत उस समय हुई जब पास की चावलखोवा नदी में एक इंजन वाली नाव में सवार करीब 29 लोग नौका दौड़ देखने जा रहे थे.
मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 10 हज़ार रुपए मुआवज़ा देने की घोषणा की है.
बरपेटा थाना प्रभारी ए कलिता ने बीबीसी को बताया कि बादल फटने की यह घटना शनिवार क़रीब 12 बजे के आसपास की है. उनके इलाके के 29 लोग एक नाव में सवार होकर मंदिया गांव में चल रहे नौका दौड़ देखने जा रहे थे.
उस समय तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही थी और तभी बादल फटने की यह घटना हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की ख़बर मिलते ही राहत दल के लोग मौक़े पर पहुंच गए थे, लेकिन पांच लोगों की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी. जबकि दो लोगों की मौत बाद में हुई.
भारी बारिश

इमेज स्रोत, dilip kumar sharna
उन्होंने कहा कि इस हादसे में घायल हुए चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए बरपेटा सिविल अस्पताल में भेजा गया है. मरने वालों मे आठ वर्षीय अकीबुल ख़ान और 11 वर्षीय बच्ची मोइना ख़ातून शामिल हैं.
क़रीब 3500 लोगों की आबादी वाले मंदिया गांव में फिलहाल किसी अन्य क्षति की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है, लेकिन ख़राब मौसम को ध्यान में रखते हुए ज़िला प्रशासन ने नौका दौड़ को रद्द कर दिया है.
बाघबोर विधानसभा सीट के विधायक शेरमान अली अहमद ने बादल फटने की इस घटना में सात लोगों के मरने की पुष्टि करते हुए इसे काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक ज़िले के कई इलाक़ों में भारी बारिश के आसार हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














