एपीजे अब्दुल कलाम का आख़िरी इंटरव्यू

इमेज स्रोत, AP
जो ख़बरें शनिवार को सुर्ख़ियों में रहेंगी उनमें भारत का स्वतंत्रता दिवस, भारत-श्रीलंका टेस्ट और दूसरे विश्व युद्ध ख़त्म होने के मौके पर जापान में होने वाले समारोह शामिल हैं.
भारत अपना 69वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले से देश की जनता को संबोधित किया.
केरल होगा डिजिटल स्टेट

इमेज स्रोत,
केरल भारत का पहला पूरी तरह से विकसित डिजिटल स्टेट हो गया है, आज इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी.
केरल ने केंद्र और राज्य सरकारों की बहुत सी डिजिटल पहलों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया.
कार्यक्रम में शिरकत

इमेज स्रोत, Getty
जापान के सम्राट अकिहीतो आज द्वितीय विश्व युद्ध के ख़त्म होने की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
जापान के दो शहरों हिरोशिमा और नागासाकी पर अमरीकी परमाणु बम गिराए जाने के बाद द्वितीय विश्व युद्ध ख़त्म हुआ था.
कलाम का भाषण

इमेज स्रोत, epa
आकाशवाणी पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का एक इंटरव्यू प्रसारित होगा. उन्होंने यह इंटरव्यू 16 जुलाई को दिया था.
किसी भी मीडिया संस्थान को दिया गया उनका यह आख़िरी साक्षात्कार बताया जा रहा है.
भारत के अंतरिक्ष मिशन पर आधारित इस इंटरव्यू का शीर्षक था, 'मून, मार्स एंड बियॉन्ड— ए स्पेस ओडिसी.' दोपहर 2.30 से इसका प्रसारण शुरू होगा.
भारत बनाम श्रीलंका

इमेज स्रोत, Reuters
वहीं गॉल में भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है.
भारत को यह मैच जीतने के लिए 176 रन चाहिए थे जिसमें से 23 रन वह तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक बना चुका था. भारत के पास अभी नौ विकेट बचे हैं.
क्रीज़ पर शिखर धवन और नाइट वॉचमैन ईशांत शर्मा मौजूद हैं.
प्रो कबड्डी लीग

इमेज स्रोत, AP
प्रो कबड्डी लीग में आज दो मैच खेले जाने हैं. पहला मैच यू मुंबा और पटना पाइरेट्स के बीच बेंगलुरु में रात आठ बजे से खेला जाएगा.
वहीं दूसरा मैच भी बेंगलुरु में ही तेलगु टाइटन्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच रात 9 बजे से शुरू होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












