झारखंड: जादू-टोना के नाम पर दो की हत्या

झारखंड में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.

इमेज स्रोत, neeraj sahai

इमेज कैप्शन, झारखंड में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.
    • Author, नीरज सिन्हा
    • पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

पुलिस का कहना है कि लोहरदगा के हूद गांव में जादू-टोना करने का आरोप लगाकर दो लोगों की हत्या कर दी गई है. जिनकी हत्या हुई है वो दोनों आदिवासी थे.

लोहरदगा के एसडीपीओ एस अनवर रिज़वी ने बताया है कि मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

गांव में तनाव की स्थिति है. सुरक्षा तेज़ कर दी गई है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव के ही माना मुंडा और बुधराम उरांव पर लोगों को जादू-टोना करने का शक था.

गुरुवार को गांव के एक बच्चे की तबीयत ख़राब होने के बाद लोग दोनों पर टोना का आरोप लगाने लगे. ग्रामीणों ने उनपर दबाव बनाया कि वे झाड़-फूंक कर बच्चे को ठीक करें.

चंद दिनों पहले की घटना

दोनों लोगों ने इसमें असमर्थता जताई.

जिसके बाद ग्रामीणो ने जमा होकर बैठक की और दोनों को सार्वजनिक तौर पर दंड देने का फैसला लिया.

दोनों व्यक्ति को घसीट-घसीट कर पीटा गया जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए.

एक व्यक्ति को घायल हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

ग़ौरतलब है कि पिछले आठ अगस्त को रांची ज़िले के मांडर गांव में डायन के आरोप में पांच आदिवासी महिलाओं की हत्या कर दी गई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>