डायन बता कर महिला का सिर काटा

इमेज स्रोत, dileep sharma
- Author, दिलीप कुमार शर्मा
- पदनाम, गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
असम में एक महिला को 'डायन' बताकर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है.
विश्वनाथ चारआली ज़िले के एक गांव से मिली जानकारी के मुताबिक़ कुछ उत्तेजित लोग एक वृद्ध महिला को उसके घर से पीटते हुए नदी के किनारे ले गए.
पुलिस का कहना है कि इस वृद्ध महिला की बाद में धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई.
मामले की जांच कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समद हुसैन ने बीबीसी को बताया, "गांव में कुछ लोग बीमार हो रहे थे. इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने पूर्णी ओरांग नाम की महिला को ‘डायन’ करार दे दिया और सोमवार को उसकी हत्या कर दी.’’
'पुजारी पर आरोप'
पुलिस ने इस मामले में गांव के पुजारी दिलीराम बे और उसके दो साथी नरेन रांग्हांपी तथा राजू बे को गिरफ्तार कर लिया है.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
गांव के पुजारी और उसकी पत्नी अनिमा रांग्हांपी पर लोगों ने ऐसा करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.
पुलिस को कुछ और लोगों की भी तलाश है. पुलिस को वह धारदार हथियार भी मिल गया है जिससे महिला की हत्या की गई.
घटना आदिवासी बहुल इलाक़े में हुई है और जिस महिला की हत्या हुई और जिन लोगों को गिरफ़्तार किया गया, वो सब कार्बी जनजाति के हैं.
इलाक़े में सामुदायिक तनाव को देखते हुए अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है.

इमेज स्रोत, AFP
सामाजिक संगठन ‘ब्रदर’ से जुड़े दिव्य ज्योति सैकिया का कहना है कि ‘डायन’ हत्या के नाम पर ऐसी निर्मम घटनाएं शिक्षा के अभाव परिणाम हैं.
सैकिया ने कहा, "ग्रामीण इलाकों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर जब तक लोगों को जागरूक नहीं बनाया जाएगा वे अपनी छोटी-मोटी बीमारी के लिए ऐसे ओझा, तांत्रिकों के झांसे में फंसते रहेंगे.’’
5 साल में 82 हत्याएं
असम में पिछले पांच सालो में ‘डायन’ हत्या के नाम पर 82 लोगों को मारा गया है.
राज्य सरकार ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक कड़े क़ानून का मसौदा तैयार करवाया है लेकिन अभी इसे विधानसभा से पास करवाना बाक़ी है.
इस विधेयक के मसौदे में किसी को ‘डायन’ क़रार देना या फिर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी पाए जाने पर तीन साल से लेकर उम्र क़ैद की सज़ा का प्रावधान है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












