'डायन हत्या' की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में

इमेज स्रोत, NEERAJ SINHA

    • Author, नीरज सिन्हा
    • पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

झारखंड में कथित डायन हत्या और प्रताड़ना के मामलों की सुनवाई के लिए सरकार ने फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने का फैसला किया है.

राजधानी रांची के एक गांव में पिछले शनिवार को डायन होने के आरोप में पांच आदिवासी महिलाओं की हत्या के बाद राज्य के मुख्य सचिव राजीव गौबा ने उच्च स्तरीय बैठक कर हालात की समीक्षा की है.

उनका कहना है कि पिछले तीन वर्षों में ऐसे सभी मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन होगा और इसके लिए हाई कोर्ट से अनुरोध किया जाएगा.

ढाई साल के दौरान राज्य में 124 लोगों की हत्या डायन-बिसाही के नाम पर हुई है.

विशेष लोक अभियोजक

मुख्य सचिव ने कहा है कि लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए विशेष लोक अभियोजक (स्पेशल पब्लिक प्रोसीक्यूटर) नामित किया जाएगा.

इसके साथ ही अब तक जिन मामलों में जांच जारी है, उसे एक महीने के अंदर पूरा करने कहा गया है.

मुख्य सचिव राजीव गौबा

इमेज स्रोत, NEERAJ SINHA

इमेज कैप्शन, मुख्य सचिव राजीव गौबा

इसके अलावा गृह विभाग इन मामलों की विशेष मॉनीटरिंग के लिए नोडल पदाधिकारी नामित करेगा जो पुलिस विभाग से अपडेट लेकर मुख्य सचिव कार्यालय को अवगत कराएंगे.

इसके अलावा डायन-बिसाही के माामलों में रोकथाम के लिए विभिन्न विभागों को जागरुकता कार्यक्रम चलाने को कहा गया है.

27 गिरफ्तार

रांची जिले के मांडर थाना क्षेत्र के मरई टोली गांव में पांच महिलाओं की हत्या के सिलसिले में अब तक 27 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

इमेज स्रोत, NEERAJ SINHA

रांची के डीआइजी अरुण कुमार ने बताया है कि पुलिस ने इस मामले में खोज जांच की है.

मुख्य सचिव ने इस मामले में एक महीने के अंदर चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं. राज्य के पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने अब तक की कार्रवाई से सरकार को अवगत कराया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>