'बयान अब तो मैच्योर हो जाने चाहिए'

अरुण जेटली

इमेज स्रोत, AFP

संसद के हंगामेदार मानसून सत्र के आख़िरी दिन भारतीय जनता पार्टी ने प्रमुख विरोधी पार्टी कांग्रेस की तीखी आलोचना की है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर संसद का मानसून सत्र बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि गतिरोध के लिए ज़िम्मेदार विपक्ष के 23 सांसदों के संसदीय क्षेत्रों में जाकर जनता को इस बारे में बताया जाएगा.

इस सत्र में हंगामे के कारण कोई भी अहम बिल पास नहीं हो सका.

सोनिया गांधी, राहुल गांधी

इमेज स्रोत, AFP

राहुल गांधी के बारे में एक सवाल का जबाव देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ''वरिष्ठ बनते हैं तो बयान भी मैच्योर हो जाने चाहिए.''

कैबिनेट की संसदीय समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने रियल इस्टेट और जीएसटी बिलों पर विलंब के लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार बताया.

संसद

इमेज स्रोत, PTI

क्या मानसून सत्र की तरह संसद की कार्यवाही आगे भी बाधित होगी या कामकाज हो पाएगा, इस सवाल पर जेटली ने कहा, ''जनमत कांग्रेस को सद्बुद्धि देगा. राज्यसभा के आंकड़े धीरे-धीरे बदलते रहते हैं.''

उन्होंने ये बात भी दोहराई कि कांग्रेस लोकसभा चुनावों में अपनी शिकस्त को पचा नहीं पा रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>