पता चल गया कि डरते हैं मोदी: राहुल

राहुल गांधी (फ़ाइल फोटो)

इमेज स्रोत, EPA

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और कहा कि मोदी डरते हैं.

राहुल ने मीडिया से बातचीत में कहा, "ठीक है हम चुनाव हार गए, लेकिन मुझे लगता था कि आदमी (मोदी) में दम है. लेकिन अब पता चल गया है कि मोदी डरते हैं."

उन्होंने कहा, "मोदीजी के पास मौका है. ललित मोदी को पकड़कर यहाँ लाओ और क्रिकेट की सफाई करो."

राहुल ने कहा कि पता चल गया है कि 'प्रधानमंत्री डरते हैं और हम उन पर हमला करते रहेंगे.'

'काले धन की जड़'

राहुल, सोनिया और सुषमा

इमेज स्रोत, All images. AFP.INC

बुधवार को लोकसभा में ललित मोदी मामले में चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने आईपीएल को काले धन का केंद्र बिंदु बताया था.

राहुल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी निशाना बनाया.

उन्होंने कहा, "सुषमा जी ने कल बड़े-बड़े भाषण दिए, लेकिन हमारे दो सवालों का जवाब नहीं दिया. पहला कि ललित मोदी मामले में आपको कितना पैसा मिला और दूसरा कि आपने मानवता का काम छिपकर क्यों किया."

लोकसभा में बुधवार को चर्चा के दौरान राहुल और सुषमा ने एक-दूसरे पर व्यक्तिगत हमला बोला था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>