शिवराज की तारीफ पर राहुल ने मोदी को घेरा

इमेज स्रोत, AFP AND REUTERS
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ़ करने पर प्रधानमंत्री मोदी की कड़ी आलोचना की है.
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश में हत्याएं हो रही हैं लेकिन प्रधानमंत्री इस बारे में बोलना ज़रूरी नहीं समझते."
उन्होंने कहा, "वो मुख्यमंत्री की तारीफ़ करते हैं और इस बात को पूरी तरह अनदेखा करते हैं कि हज़ारों छात्रों का भविष्य बर्बाद हो गया है."
प्रधानमंत्री ने रविवार को गया में एक चुनावी रैली में कहा था कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश को बीमारू राज्यों की श्रेणी से निकाला गया है.
विपक्ष व्यावसायिक और प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े व्यापमं घोटाले को लेकर चौहान का इस्तीफा मांग रहा है.
वसुंधरा राजे पर भी निशाना
राहुल गांधी ने शिवराज सिंह चौहान के अलावा आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मदद के आरोपों में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी निशाना बनाया.
कांग्रेस का कहना है कि सुषमा स्वराज ने 'एक भगोड़े व्यक्ति' की मदद की है.
उधर, पिछले हफ़्ते निलंबित किए गए कांग्रेस के सांसद सोमवार को संसद में पहुंचे लेकिन सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध कायम है.
हंगामे के बीच संसद के दोनों सदनों को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













