योगेंद्र यादव साथियों समेत रिहा

इमेज स्रोत, pti

स्वराज अभियान के सदस्य और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव को शांति भंग करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार किया लेकिन अदालत ने उन्हें और उनके साथियों को तत्काल रिहा करने के आदेश जारी किए.

रिहाई के बाद योगेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “स्पेशल एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट कमला देवी जी ने हमारे मामले की सुनवाई की. हमारे विरुद्ध शांति में ख़लल डालने जैसे जो बेबुनियाद आरोप लगाए गए थे उन्हें ख़ारिज कर दिया है और हमें सभी को इन आरोपों से मुक्त कर दिया है.”

इससे पहले मंगलवार सुबह भी पुलिस ने योगेंद्र यादव को मीडिया से बात करने से रोक दिया था.

योगेंद्र यादव को सोमवार को जंतर-मंतर से हिरासत में लिया गया था और बाद में उन्हें गिरफ़्तार किया गया था.

केजरीवाल का समर्थन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी योगेंद्र यादव का समर्थन किया था और दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा की थी.

वहीं पुलिस के मुताबिक़ धारा 144 लागू होने के कारण लोगों को हिरासत में लिया गया और उनको रैली की अनुमति शाम तक की ही मिली थी.

योगेंद्र यादव आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं.

बाद में मतभेद के कारण योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण सहित कुछ अहम सदस्यों को आम आदमी पार्टी से बाहर कर दिया गया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>