सुंदर पिचाई की कोई याद नहीं: प्रिंसिपल

इमेज स्रोत, Vanavani Matriculation Higher Secondary School

    • Author, नितिन श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

चेन्नई के वनवाणी मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र तो सुंदर पिचाई के गूगल का सीईओ बनने से खुश हैं लेकिन उनके ज़माने के प्रिंसिपल को पिचाई की बिल्कुल भी याद नहीं.

दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी के सीईओ पिचाई का बचपन तमिलनाड में बीता था. उनके पिता एक ब्रितानी कंपनी में बतौर इंजिनियर काम करते थे.

लेकिन जब बीबीसी ने पिचाई के समय में प्रिंसिपल रहे अइय्या सामी से सुंदर के स्कूली दिनों के बारे में पूछा तो जवाब थोड़ा असहज मिला.

उन्होंने कहा, "मुझे सुबह से ही लोग बधाई के संदेश दे रहे हैं. आपको भी बधाई हो. अब तो मैं रिटायर हो गया हूँ लेकिन दरअसल मुझे सुंदर पिचाई की कोई भी याद नहीं. हो सकता है अगर वो मेरे सामने पड़ें तो मुझे उनकी शक्ल याद आ जाए".

सुंदर पिचाई

इमेज स्रोत, twitter

सुंदर के स्कूल प्रिंसिपल का बयान इसलिए भी थोड़ा 'असहज' लगा क्योंकि पिचाई के नेतृत्व में उनके स्कूल की क्रिकेट टीम ने एक क्षेत्रीय ख़िताब भी जीता था.

मंगलवार सुबह स्कूल के छात्र-छात्राओं को ये ख़बर सबसे पहले मॉर्निंग एसेंबली में मौजूदा प्रिंसिपल कावेरी पद्मनाभन ने दी.

पद्मनाभन कहती हैं कि निजी तौर पर उन्हें और स्कूल के सभी कर्मचारियों को इस बात पर गर्व है. वो कहती हैं कि पिचाई की इस कामयाबी थोड़ा ही सही, लेकिन उनका भी कुछ योगदान है.

वो कहती हैं, "बिल्कुल, हम उन्हें स्कूल में आमंत्रित करना चाहेंगे और ये भी चाहेंगे कि वो हमारे छात्रों से बात करें, जो उनसे और अधिक प्रेरित होंगे."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां<link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="bbchindi.com/facebook" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>