आपने एक साल में कुछ नहीं किया: नीतीश

नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, neerajsahay

बिहार के गया में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से ठीक पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी पर इल्ज़ाम लगाया कि उन्होंने 'एक साल में कुछ नहीं किया'.

नीतीश ने ट्वीट के ज़रिए सवाल किया ''मोदी जी आपने जोश के साथ राजनीति से अपराध ख़त्म करने का बात कही थी. लेकिन आप आसानी से अपनी बात भूल गए और आपने पिछले एक साल में कुछ नहीं किया.''

नीतीश कुमार के ट्वीट

इमेज स्रोत, BBC World Service

नीतीश कुमार के ट्वीट

इमेज स्रोत, BBC World Service

नीतीश ने ये भी कहा है कि 'लगता है आपको अभी तक कई मुद्दों पर बात करने का समय नहीं मिल पाया है. उम्मीद है अब आप इनका जवाब देंगे.'

नीतीश ने इसके साथ इसी साल जुलाई में किए कुछ <link type="page"><caption> ट्वीट</caption><url href="https://twitter.com/NitishKumar" platform="highweb"/></link> भी पोस्ट किए हैं.

जुलाई 25 को ट्विटर के ज़रिए नीतीश ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा था ''आपकी सरकार में देश के कुछ पूंजीपतियों का भला ज़रूर हुआ, लेकिन सब यह जानना चाहते हैं कि देश की जनता का अच्छे दिन आने का इंतज़ार कब ख़त्म होगा?''

क्या हुआ ख़ास दर्जे का?

मोदी

इमेज स्रोत, AFP

उन्होंने बिहार को ख़ास दर्जा दिए जाने के प्रधानमंत्री के वादे की भी याद दिलाई है. उनका कहना है कि लोग 14 महीनों से इसका इंतज़ार कर रहे हैं.

इससे पहले मुज़फ्फरपुर में हुई रैली में मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर <link type="page"><caption> टिप्पणी की</caption><url href="www.bbc.com/hindi/india/2015/08/150809_bihar_rally_gaya_modi_nitish_relation_ac" platform="highweb"/></link> थी जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था.

नीतीश कुमार ने जवाब में उनको एक पत्र लिखकर खेद जताया था. इसके बाद उन पर पलटवार करते हुए एनडीए ने भी उनको पत्र लिखा था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>