'सलमान, ओवैसी के साथ याक़ूब जैसा बर्ताव हो'

उषा ठाकुर
इमेज कैप्शन, भाजपा विधायक उषा ठाकुर
    • Author, शुरैह नियाज़ी
    • पदनाम, भोपाल से, बीबीसी हिन्दी के लिए

अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर इंदौर की भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने एक बार फिर नया विवाद खड़ा कर दिया है.

उन्होंने फ़िल्म अभिनेता सलमान ख़ान और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के साथ भी मुबंई बम ब्लास्ट के दोषी याक़ूब मेमन जैसा व्यवहार करने की बात कही है.

मीडिया से चर्चा करते हुए उषा ठाकुर ने दोनों को याक़ूब मेमन का समर्थन करने के लिए आड़े हाथों लिया.

उन्होंने कहा कि याक़ूब मेमन की तरफ़दारी की वजह से इनके साथ भी उसी तरह पेश आना चाहिए.

उन्होंने ये भी कहा कि वो राष्ट्रपति से मांग करेंगी कि जो लोग याक़ूब मेमन की फांसी का विरोध कर रहे थे उनके ख़िलाफ़ देशद्रोह का मामला चलाया जाए.

पहले भी दिए विवादित बयान

मैगी
इमेज कैप्शन, मैगी पर भी विवादित बयान दिया था उषा ठाकुर ने

उषा ठाकुर मध्यप्रदेश भाजपा की उपाध्यक्ष भी हैं.

उषा ठाकुर इससे पहले भी कई विवादित बयान दे चुकी हैं.

उन्होंने पहले नवरात्र के दौरान गरबे में मुसलमान लड़कों पर प्रतिबंध की वकालत की थी.

हाल ही में मैगी पर प्रतिबंध लगने पर उन्होंने कहा था कि आलसी महिलाओं की वजह से मैगी घर-घर खाया जाने लगा है.

और इसकी वजह से बच्चों की स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)