फ़ांसी के बाद मुंबई, नागपुर में कड़ी सुरक्षा

इमेज स्रोत, Getty
- Author, अश्विन अघोर
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
मुंबई बम धमाकों के दोषी याक़ूब मेमन को दी गई फांसी को देखते हुए मुंबई में पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं.
किसी भी परिस्थिति को संभालने के लिए मुंबई में संवेदनशील इलाकों में 35,000 पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात हैं. पुलिस प्रशासन ने आज सारी छुट्टियां रद्द कर दी हैं.
बुधवार शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने राज्य के पुलिस महानिदेशक संजीव दयाल तथा मुंबई के पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया के साथ बैठक कर सुरक्षा इंतज़ामों का जायज़ा लिया था.
नागपुर में भी कड़ी सुरक्षा

इमेज स्रोत,
पुलिस विभाग के अधिकारी ने नाम ज़ाहिर न करने की शर्त पर बताया कि मुंबई के संवेदनशील इलाकों जैसे भायखला, नागपाड़ा, डोंगरी, बांद्रा में विशेष बंदोबस्त किया गया है.
महाराष्ट्र की कारागार महानिदेशक मीरा बोरवनकर नागपुर कारागार में स्थितियों पर नज़र रखे हुए हैं.

इमेज स्रोत,
मुंबई के साथ साथ नागपुर में भी कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुंबई और नागपुर में अगले कुछ दिनों तक विशेष सुरक्षा इंतज़ाम रहेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














