पाक में 'बजरंगी भाईजान' पर रोक लगाने की मांग

इमेज स्रोत, BBC World Service
- Author, श्रुति अरोड़ा
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग
पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर कुछ लोग ट्विटर पर सलमान खान की फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' का विरोध कर रहे हैं और इसके बॉयकॉट की अपील की जा रही है.
#BoycottSalmanKhanBanBB ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. इसमें कई पाकिस्तानी यूजर्स फ़िल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी कर रहे हैं और इसे भारत की चाल क़रार दे रहे हैं.
'भारत की चालबाज़ी'
@Raaz E Kunfayakun ने ट्वीट किया, “लोगों के दिमाग में ज़हर घोलने की भारत की चालबाज़ियों के प्रति पाकिस्तानियों को सजग रहना चाहिए.”
वहीं @Aisha Baloch ने लिखा, “हमारी मांग है कि 'बॉलीवुड चरमपंथ' पर तुरत रोक लगाया जाए.”
@ Ayesha _PTI नाम के हैंडल से आयशा ने ट्वीट किया, “उन्होंने हमारी चीजों पर रोक लगा रखी है. भारत में पाकिस्तान की फ़िल्में नहीं दिखाई जाती, यहां का चैनल वहां नहीं दिखाया जाता है. भारत की चीजों पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए.”
'दोगलेपन की हद'

इमेज स्रोत, spice
पर कुछ लोग इससे अलग राय भी रखते हैं. @Ali Abbas ने ट्वीट किया, “हम इस फ़िल्म के इतने ख़िलाफ़ हैं तो फिर पाकिस्तान के थिएटर में यह दिखाया ही क्यों जा रहा है?”
@Salwa ने लिखा, “तमाम तरह की ग़लत चीजों के बावजूद इस फ़िल्म में दोनों देशों के लिए बड़ा संकेत दिया गया है. हमें सकारात्मक ढंग से सोचना चाहिए.”
@Muhammad Masib Asad ने ट्वीट किया, “मेरा दावा है कि इस फ़िल्म का विरोध करने वालों में 99 प्रतिशत लोगों ने इसे अब तक देख लिया होगा. यह तो दोगलेपन की हद है.”
<bold>(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप <link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/monitoring" platform="highweb"/></link> की ख़बरें ट्विटर और फेसबुक पर भी पढ़ सकते हैं.)</bold>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













