शादी करनी है तो लेना होगा 'एनओसी'

जालोर में गांव सभा की मीटिंग

इमेज स्रोत, Sanjay Kumar Vasu

    • Author, आभा शर्मा
    • पदनाम, जयपुर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

राजस्थान के जालोर जिले के कुछ गांवों में अब घर में शादी से पहले नो ऑबजेक्शन सर्टिफ़िकेट या 'एनओसी' लेना ज़रूरी है.

यदि घर में शौचालय नहीं है तो अनापत्ति प्रमाण पत्र के बिना शादी नहीं हो सकती.

यह किसी खाप पंचायत का फरमान नहीं है.

जालोर की मीटिंग में पास हुआ प्रस्ताव

इमेज स्रोत, Sanjay Kumar Vasu

आंवलोज ग्राम पंचायत के एसडीएम संजय कुमार वासु ने बीबीसी को बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत रतुन्जा, वासन, थलुंडा और आंवलोज में भी पूरे गांव को शत प्रतिशत 'ओडीएफ' करने की मुहिम चल रही है.

इस अभियान के तहत हाल ही में आंवलोज में आयोजित निगरानी समिति के अध्यक्षों और सदस्यों की बैठक में एक लिखित प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें यह निर्णय लिया गया कि "हमारी बेटी की शादी उसी घर में होगी जिस घर में शौचालय बना हुआ होगा."

घर में टॉयलेट नहीं है तो गांव में शादी के लिए इजाज़त नहीं मिलेगी. ऐसी स्थिति में एनओसी लेना होगा.

भरोसा

जालोर में शौचलाय निर्माण में जुटे लोग

इमेज स्रोत, Sanjay Kumar Vasu

वैसे समिति के अध्यक्ष नरपत सिंह को पूरा विश्वास है कि इसकी नौबत ही नहीं आएगी.

वो कहते हैं, "सभी गांव वालों ने ठान लिया है कि जल्दी से जल्दी ग्राम पंचायत के लिए 'खुले में शौच से पूर्ण मुक्त' गांव का दर्जा प्राप्त करना है."

आंवलोज की सरपंच ममता वैष्णव को भी भरोसा है कि जल्द ही उनकी ग्राम पंचायत की 5,000 जनसंख्या यह लक्ष्य प्राप्त कर लेगी.

नरपत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले ही वासन के शंकराराम के बेटे और थलुंड के अमराराम की बेटी की शादी थी.

लेकिन दोनों ही परिवारों को 'एनओसी' की ज़रूरत नहीं पड़ी. दोनों ही परिवारों ने अपनी बेटी और बहू दोनों के ही लिए शौचालय बना लिया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>