युवती की आत्महत्या, मां बोली शौचालय वजह

- Author, नीरज सिन्हा
- पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
झारखंड के दुमका में पुलिस ने एक 17 साल की युवती की आत्महत्या का मामला दर्ज किया है.
पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला ने बीबीसी को बताया कि युवती की अस्वभाविक मौत का मामला युवती की मां के लिखित बयान के आधार पर दर्ज किया गया है.
बयान में मां ने कहा है कि युवती घर मे शौचालय नहीं होने की वजह से भावनात्मक तौर पर दुखी थी.
'घऱ पर कोई नहीं'
विपुल शुक्ला ने कहा कि युवती ने कई दफ़ा शौचालय बनाने पर जोर दिया था लेकिन उससे कहा गया कि पहले शादी के लिए एक-एक पाई तो जोड़ लें. लेकिन उसे खुले में शौच जाना नागवार गुज़रता था.
शुक्रवार के दिन घर पर कोई नहीं था जब उसने आत्महत्या कर ली.
युवती बीए पार्ट वन की छात्रा थी.
शव का पोस्टमार्टम कराकर घर वालों को सौंप दिया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












