जल्द ही ख़ुशख़बरी देंगी गिर की शेरनियाँ

इमेज स्रोत, sandeep kumar
- Author, अंकुर जैन
- पदनाम, अमरेली से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
गुजरात के गिर अभयारण्य के संरक्षित क्षेत्र में वन अधिकारियों ने कुछ गर्भवती शेरनियों को देखा है.
ये वन्य जीवन के उत्साही लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है
कुछ दिनों पहले गुजरात में बाढ़ के दौरान गिर के अभयारण्य से 10 शेर बह गए थे.
इससे वन्य जीवन और खासकर शेरों को लेकर को लेकर चिंता बढ़ गई थी जिनकी संख्या वैसे भी पिछले वर्षों में कम हुई है.
कुछ दिनों पहले ही नवजात शावकों की तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हुई थी.
बाढ़ से जंगली जानवरों का भी नुकसान

इमेज स्रोत, npl
पिछले महीने गुजरात के अमरेली इलाके में बाढ़ के कारण 10 शेर और सैकड़ों जंगली जानवर मारे गए थे.
इनमें 1670 ब्लू बुल्स, 87 हिरण और कई काले हिरण शामिल थे.
एक शेरनी का गर्भकाल करीब 100 दिनों का होता है और सामान्यतः वह दो या तीन शावकों को जन्म देती है.
बाढ़ में एशियाई शेरों के बह जाने की ख़बर से काफी चिंता हो गई थी.
एशियाई शेर

इमेज स्रोत, Michael Nichols National Geographic Creative
गुजरात के जूनागढ़ में 14,00 स्क्वेयर किलो मीटर और सौराष्ट्र क्षेत्र के 18,000 स्क्वेयर किलोमीटर में ही एशियाई शेर पाए जाते हैं.
इसी साल मई में शेरों की गणना हुई थी जिसमें कुल 523 शेर पाए गए थे.
गणना के मुताबिक वर्ष 2010 से शेरों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई. 2010 में सिर्फ 410 शेर थे.
हर साल मानसून के दौरान गिर अभयारण्य को बंद कर दिया जाता है.
जहां शेर पाए जाते हैं उसी इलाके से शेत्रुंजी नदी गुज़रती है.
इस साल गुजरात में बाढ़ में जानमाल का काफी नुकसान हुआ और करीब 70 लोग मारे गए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













