किंग कोबरा जो खाता है केवल बोनलेस चिकन

- Author, विदित मेहरा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
दिल्ली के चिड़ियाघर में राजस्थान के कोटा से किंग कोबरा लाया गया है अब इसके जोड़े की तलाश की जा रही है.
करीब 13 फ़ुट लंबे इसे किंग कोबरा को देखने के लिए बहुत से लोग चिड़ियाघर आ रहे हैं.
भारत में सांपों की 216 प्रजातियां पाई जाती हैं. मगर 53 प्रजातियां ही ऐसी हैं जो विषैली होती हैं. इनमें चार ऐसी हैं जो अगर किसी इंसान या जानवर को काट लें तो इससे उनकी मौत भी हो सकती है. उन्हीं में से एक है किंग कोबरा.
मादा की तलाश
दिल्ली चिड़ियाघर के जनसंपर्क अधिकारी रियाज़ ख़ान ने बताया कि चिड़ियाघर में लाया गया किंग कोबरा नर है.
(दे<link type="page"><caption> खिए : दिल्ली के किंग कोबरा का वीडियो</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2015/05/150528_delhi_cobra_ms" platform="highweb"/></link>)
रियाज़ कहते हैं, "हम कोशिश कर रहे हैं कि इसकी ब्रीडिंग भी यहीं हो जाए. हमारे पास वैसे तो सात कोबरा हैं लेकिन किंग कोबरा एक ही है. जंगलों में रहने वाला किंग कोबरा रैट स्नेक, छिपकली, मेढ़क या गिरगिट खाता है लेकिन हम इसे बोनलेस चिकन दे रहे हैं."
(पढ़ें :<link type="page"><caption> दिल्ली : चिड़ियाघर में बाघ ने युवक को मारा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/09/140923_tiger_delhi_zoo_aa" platform="highweb"/></link>)
रियाज़ ने बताया कि चिड़ियाघर में लाया गया किंग कोबरा हफ़्ते में केवल एक बार खाता है. वहीं चिड़ियाघर के अजगरों को खाने के लिए हर हफ़्ते शाम के समय एक ज़िंदा खरगोश दिया जाता है.
सख़्त कानून
चिड़ियाघर में लाए गए किंग कोबरा को एक ग़ैर सरकारी संगठन ने सपेरे से छुड़वाया था. उसके बाद उसे दिल्ली लाया गया.

रियाज़ ख़ान ने बताया,"किंग कोबरा और स्लोथ बियर (भालू) को पालने पर प्रतिबंध है. अगर किसी के पास ये जानवर पाए जाते हैं तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. किंग कोबरा को पकड़ना काफ़ी मुश्किल है. हमने सांप पकड़ने वाले भी रखे हुए हैं पर फिर भी कोई हाथ नहीं आता."
उत्साह

चिड़ियाघर देखने आईं ऋचा ने बताया, "मैंने पहली बार यह सांप देखा है. मुझे इसे देखकर डर तो नहीं लगा क्योंकि यह अभी बंद है. लेकिन अगर यह खुले में आ जाए तो बहुत डर लगेगा."
विवेक ने बताया कि किंग कोबरा को देखकर अंदर से डर पैदा हो गया है. वो कहते हैं कि अगर यह सांप खुले में कहीं दिख जाए तो उनकी तो हालत ही ख़राब हो जाएगी.
चाहने वालों और ख़ौफ़ खाने वालों की भीड़ देखकर किंग कोबरा को अच्छा तो लग रहा होगा लेकिन उसे अपनी 'क्वीन' के आगमन का इंतज़ार भी होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












