टीवी से अच्छा है इंटरनेट?

डिजिटल इंडिया बैनर

इमेज स्रोत, BBC World Service

    • Author, सुमिरन प्रीत कौर
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

'मेक इन इंडिया' के बाद 'डिजिटल इंडिया' मोदी सरकार का अगला महत्वाकांक्षी अभियान है. इस अभियान का मक़सद देश के ढाई लाख गाँवों को इंटरनेट से जोड़ना और सरकारी योजनाओं को गाँव-गाँव तक पहुँचाना है.

इस अभियान के तहत क्या हो रहा है? मंसूबे कैसे पूरे होंगे? अचड़नें क्या हैं? एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं? डिजिटल इंडिया अभियान के हर पहलू की बारीक़ी से पड़ताल कर रही है बीबीसी हिंदी की विशेष सिरीज़.

इसी कड़ी में चर्चा इंटरनेट और फोन से नई पीढ़ी के चिपके रहने की वजहों की.

इंटरनेट और टीवी

बेक्ड

इमेज स्रोत, pechkas pics

हास्यपूर्ण वीडियो बनाने वाले 'द वायरल फीवर' के साथ जुड़े विश्वपति सरकार और अमित का कहना है, "टीवी पर आने वाले सास बहू के धारावाहिकों में नई पीढ़ी के लिए कुछ नहीं है. टीवी के सामने बैठने का वक़्त भी नहीं है. अब वह ज़माना भी नहीं रहा कि पूरा परिवार एक साथ बैठे और टीवी देखे. नई पीढ़ी की दुनिया अब मोबाइल और लैपटॉप में है."

वो बताते हैं, "पहली बात तो यह की नई पीढ़ी के लिए टीवी पर ज़्यादा कुछ नहीं है. वे सास बहू और रियालिटी शोज़ से बोर हो चुके हैं. दूसरा, अब युवा अपना ज़्यादा वक़्त इंटरनेट और मोबाइल फोन पर बिताते हैं. तीसरा कारण यह है कि इंटरनेट पर ये नए शोज़ अच्छे हैं."

बस इन्हीं वजह से 'पेचकस पिक्चर्स' और 'द वायरल फ़ीवर' ला रहे हैं इंटरनेट पर सिटकॉम यानी नई पीढ़ी के लिए धारावाहिक.

'परमानेंट रूम मेट्स' के बाद 'द वायरल फीवर' के ऑनलाइन सिटकॉम का नाम है 'पि़चर्स' और 'पेचकस पिक्चर्स' के धारावाहिक का नाम है 'बेक्ड'. 'परमानेंट रूम मेट्स' के एक एपिसोड को 16,95,252 हिट्स मिले थे .

व्यक्तिगत मनोरंजन

पिचर्स

इमेज स्रोत, TVF

नई पीढ़ी अक्सर अपना वक़्त मोबाइल और लैपटॉप पर बिताती है.

विदेश में अक्सर ऐसे सीरियल बने हैं जो टीवी पर नहीं, इंटरनेट पर आते हैं. इसकी शुरुआत हुई अमरीका के 1992 में 'साउथ पार्क' के साथ. यह चलन अब भारत में भी शुरू हो चुका है.

'पेचकस पिक्चर्स' के विश्वजय मुखर्जी और आकाश मेहता बताते हैं, "लोग ऐसे धारावाहिक पसंद करेंगे. ये 20-25 के हैं, पर काफ़ी दिलचस्प होते हैं . इनमें ड्रामा, कॉमेडी और रोमांस सब कुछ है. ये हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में हैं.

वो बताते हैं, "इनमें ऐसे हालात और कहानियाँ हैं, जिनसे आजकल की युवा पीढ़ी जुड़ सके. इनके 10-20 एपिसोड होते हैं. ये कॉलेज के बच्चों की या उन लोगों की कहानियां हैं जो नई नौकरी या नया स्टार्ट अप कर रहे हैं."

आंकड़ें कुछ और कहते हैं

बेक्ड

इमेज स्रोत, pechkas pics

टेक एक्सपर्ट आशुतोष सिन्हा कहते हैं, "ये सब कुछ सिर्फ़ बड़े शहरों तक सीमित है. इंटरनेट की स्पीड अभी उतनी नहीं है कि आप इसे आराम से देख सकें. ऊपर से चाहे एक शो को बहुत हिट्स मिले, ज़रूरी नहीं कि उतना पैसा भी आए."

इंटरनेट पर शोध करने वाली 'आईएएमएआई' के मुताबिक़, साल 2013 तक भारत में चार करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते थे. 'फ़ेसबुक' और 'लिंक्डइन' जैसी कंपनियों के लिए यह सबसे बड़े बाज़ारों में से एक है, लेकिन भारत की एक अरब की जनसंख्या के मुक़ाबले कम है.

पिचर्स

इमेज स्रोत, TVF

इसका जवाब देते हुए 'द वायरल फीवर' के विश्वपति सरकार और अमित गुलानी कहते हैं, "अच्छा समान बिकता है. हम अपने साथ एक स्पॉन्सर यानी एक निर्माता लाते हैं या किसी एक ब्रांड के साथ मिलकर शो के अंदर ही उसका प्रचार भी करते हैं."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>