'56 इंच की छाती 5.6 इंच कर देंगे'

राहुल गांधी जयपुर

इमेज स्रोत, Abha Sharma

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 'उनकी 56 इंच की छाती को छह महीने में 5.6 इंच में' बदल देंगे.

भूमि अधिग्रहण विधेयक का ज़िक्र करते हुए राहुल गांधी ने शुक्रवार को जयपुर में कहा कि किसान की एक इंच ज़मीन भी नहीं दी जाएगी.

जयपुर से स्थानीय पत्रकार आभा शर्मा के मुताबिक, बिरला सभागार में राहुल गांधी ने कहा, ''हमारे 56 इंच की छाती वाले प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोल रहे. ऑर्डिनेंस पर ऑर्डिनेंस लाए जा रहे हैं. देखना कांग्रेस छह महीने में उनका सीना 5.6 इंच का कर देगी.''

जयपुर

इमेज स्रोत, Abha Sharma

इसी बिरला सभागार में दो साल पहले राहुल गांधी को चिंतन शिविर के दौरान पार्टी उपाध्यक्ष बनाया गया था जहां उन्होंने सत्ता को 'ज़हर' बताकर सुर्खियां बटोरी थीं.

'एक इंच ज़मीन भी नहीं'

भूमि अधिग्रहण विधेयक को संसद में पारित नहीं होने देने का प्रण करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ''पहली बार ऐसी सरकार आई है जो विपक्ष की मदद कर रही है. किसानों के मुद्दे पर उन्होंने एक अध्यादेश तीन बार जारी किया. लेकिन हम किसानों की एक इंच ज़मीन भी नहीं जाने देंगे.''

वसुंधरा राजे, नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, PTI

उन्होंने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी निशाना साधा और उनकी तुलना ब्रितानी हुक़ूमत से की जो आज़ादी से पहले लंदन से भारत में शासन करती थी.

राहुल गांधी ने कहा, ''पहले सरकार का रिमोट लंदन में होता था, उसी तरह इस सरकार का रिमोट लंदन में है.''

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी का ज़िक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ''उन्होंने (वसुंधरा राजे ने) एक भगोड़े की मदद की, भारतीय क़ानूनों को तोड़ा है.''

उन्होंने कहा, ''यहां वसुंधरा राजे की नहीं ललित मोदी की सरकार है. राजस्थान में हर कोई इस बात को जानता है.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>