प्रधानमंत्री जी, आप खाने क्यों दे रहे हैं?

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Reuters

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि जनता के साथ किए गए उनके वादे 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा' का क्या हुआ?

राहुल गांधी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से वादा किया था कि वह भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ कड़े कदम उठाएंगे.

उन्होंने कहा, "मोदी जी आपने जनता से वादा किया था कि आप न खाएंगे और न किसी को खाने देंगे. प्रधानमंत्री जी, आपके शब्दों का वजन होना चाहिए, आप खाने क्यों दे रहे हैं?"

राहुल के तीन सवाल

राहुल ने मोदी से सवाल करते हुए कहा

नरेंद्र मोदी और वसुंधरा राजे

इमेज स्रोत, PTI

आप राजस्थान में वसुंधरा राजे को क्यों खाने दे रहे हैं?

आप ललित मोदी को क्यों वापस नहीं ला रहे हैं?

आप शिवराज चौहान को क्यों खाने दे रहे हैं?

उधर, भाजपा नेता शहनवाज़ हुसैन ने राहुल के बयान पर कहा, "शिवराज के ख़िलाफ़ कोई आरोप नहीं है, जाँच चल रही है."

उन्होंने कहा, "कोई खाने वाला मसाला नहीं है. राहुल गांधी जी को हर जगह खाना ही दिखता है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>