केजरीवाल-मोदी का है बस वादाः राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Reuters
नई दिल्ली के जंतर मंतर पर वाल्मिकी समुदाय द्वारा आयोजित 'आक्रोश मार्च' में हिस्सा लेने आए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि दोनों नेता यह सोचते हैं कि वो किसी भी तरह का वादा कर सकते हैं.
सफ़ाई कर्मचारियों से मुलाक़ात करने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि वह उनके अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए आए हैं.
उनका कहना था कि वह केवल सफ़ाई कर्मचारियों के बारे में नहीं बल्कि समाज के सभी निचले वर्ग की बात कर रहे हैं और यह सिर्फ़ सफ़ाई का मसला नहीं है बल्कि यह सम्मान की लड़ाई है.
उन्होंने कहा कि किसानों की ज़मीन का इस्तेमाल एफ1 रेस ट्रैक बनाने के लिए किया जाता है और हम इसे विकास और आधुनिकीकरण का दर्ज़ा देते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold><bold>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>










