हैदराबाद आते ही बिरयानी खाती हूं: सानिया

सानिया मिर्ज़ा

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, नितिन श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, हैदराबाद से

विंबलडन में मार्टिना हिंगिस के साथ महिला डबल्स जीतने वाली सानिया मिर्ज़ा को बिरयानी बहुत पसंद है.

लंदन से हैदराबाद लौटते ही सानिया ने अपनी एक तस्वीर ट्वीट की थी जिसमें उन्होंने हैशटेग शादाब बिरयानी लिखा था.

ये बिरयानी का क्या राज़ है, इस सवाल पर सानिया मिर्ज़ा ने बीबीसी से कहा, ''मैं उस समय बिरयानी खा रही थी. हैदराबाद का खाना आप जानते हैं बड़ा मशहूर है.''

विंबलडन दौरे को याद करते हुए सानिया कहती हैं, ''मैं हैदराबादी हूं. एक महीने के बाद जब वापस आती हूं तो सबसे पहले बिरयानी ही खाती हूं.''

बिरयानी

इमेज स्रोत, Thinkstock

खाने की शौक़ीन सानिया खेल के दौरान काफी संयम बरतती हैं. सानिया कहती हैं, ''खेलने से पहले खाने से बचती हूं क्योंकि खाने की वजह से थोड़ा भारीपन लगता है लेकिन जब कुछ दिन होते हैं तो ऐसा नहीं होता, मुझे भारतीय खाना बहुत पसंद है.''

सानिया ने बताया कि खाने की शौकीन होने के बावजूद वे रोज़ा रखना चाहती थीं लेकिन विंबलडन की वजह से रोज़े नहीं रख पाई. लेकिन सानिया ने भारत आकर रोज़े रखे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर सकते</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>