आईआईटी से निकाले गए छात्रों को राहत

इमेज स्रोत, Wikipedia
- Author, शिव जोशी
- पदनाम, देहरादून से, बीबीसी हिंदी के लिए
नैनीताल हाई कोर्ट ने आईआईटी रुड़की से निकाले गए छात्रों को बड़ी राहत दी है. ये छात्र अब बैक-परीक्षा में बैठ सकेंगे.
छात्रों का एक दल संस्थान से निकाले जाने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ कोर्ट चला गया था.
छात्रों के मामले की कोर्ट में पैरवी कर रहे वकील संजय भट्ट ने बीबीसी को फोन पर बताया, "46 छात्रों की ओर से कोर्ट में अर्ज़ी दी गई थी. कोर्ट ने उनकी अर्ज़ी पर संज्ञान लेते हुए आईआईटी को निर्देश दिया कि सभी निष्काषित छात्रों को बैक-परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए."
<link type="page"><caption> खास़ रिपोर्ट: आईआईटी: पिछड़े छात्रों से भेदभाव?</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/07/150714_iit_roorkee_expells_students" platform="highweb"/></link>
बीटेक के इन छात्रों का पहले वर्ष के दोनों ही सेमेस्टर की परीक्षा में प्रदर्शन मानकों से कम रहा था. इसी आधार पर उन्हें संस्थान से निकाला गया था.
प्रदर्शन जारी

इमेज स्रोत, facebook Page Take Them Back
क्या ये छात्र नए सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भी भाग ले सकेंगे? इस सवाल पर कोर्ट ने आईआईटी रुड़की के वकील से जवाब तलब किया जिस पर कोर्ट को आश्वासन दिया गया है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 जुलाई से की जा सकती है.
लेकिन इससे पहले आईआईटी रुड़की एक काउंटर जवाब 20 जुलाई को दाखिल करेगी. मामले की आखिरी सुनवाई 21 जुलाई को होगी और माना जा रहा है कि उसी दिन कोर्ट अपना फ़ैसला भी सुना सकता है.
<link type="page"><caption> खास़ रिपोर्ट: बंधन में जकड़ी आईआईटी इंजीनियरों की टोली</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/07/150709_bihar_gaya_iit_gaya_rv" platform="highweb"/></link>

इमेज स्रोत, RAJ
इस बीच रुड़की में आईआईटी परिसर में भाजपा और कांग्रेस से जुड़े छात्र-संगठनों का प्रदर्शन जारी है. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झड़प भी हुई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













