कश्मीर: बड़े अलगाववादी नेता बंद

इमेज स्रोत, epa
- Author, रियाज़ मसरूर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर
भारत प्रशासित कश्मीर में कानून व्यवस्था पर संकट पैदा होने की आशंका के कारण प्रमुख अलगाववादी नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है.
साथ ही, 'शहीदों की मज़ार' की ओर जाने वाली प्रस्तावित साझा रैली को रोकने के लिए रास्तों की नाकाबंदी भी कर दी गई है.
पुराने श्रीनगर के ख्वाज़ा बाज़ार स्थित 'शहीदों की मज़ार' वो जगह है जहां साल 1931 में कश्मीर के तत्कालीन महाराजा हरि सिंह के ख़िलाफ़ हुए विद्रोह के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए 20 से अधिक लोगों की कब्रें हैं.
13 जुलाई का दिन अकेला ऐसा दिन है जिसे भारत-समर्थक और भारत-विरोधी 'राष्ट्रीय शहीद दिवस' के रूप में मनाते रहे हैं.
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया, "शहीद दिवस के दौरान वहां अलगाववादियों की मौजूदगी से क़ानून-व्यवस्था पर संकट पैदा हो सकता है. शांति बनाए रखने के लिए हमने उन्हें घरों में ही बने रहने का निर्देश दिया है."
जवाब में अलगाववादी नेताओं ने इसे सरकार का 'अलोकतांत्रिक और तानाशाही रवैया' बताया है.
'अलोकतांत्रिक और तानाशाही रवैया'

इमेज स्रोत, EPA
पिछले एक दशक में ऐसा पहली बार हो रहा है कि घाटी के अलगाववादी नेता भारत सरकार के शासन के ख़िलाफ़ एकजुट हो गए.
हालांकि इन नेताओं ने कहा है कि बीते कुछ सालों से अलग इस 13 जुलाई को वे हड़ताल नहीं करेंगे.

इमेज स्रोत, Getty
यहां कई लोगों का मानना है कि अलगाववादी समूहों के बीच एकता से भारत और पाकिस्तान के बीच नए सिरे से शांति-सदभाव को बनाए रखने की कोशिश को बल मिल सकता है.
लेकिन कुछ तबकों का मानना है कि बिना अलगाववादियों की सहमति के भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की ओर से कई मसलों पर समाधान निकालने के फ़ैसले से वे खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>















