कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास मुठभेड़

इमेज स्रोत, AP
- Author, रियाज़ मसरूर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर
भारत प्रशासित कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले मे नियंत्रण रेखा के पास सेना और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ चल रही है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना को तंगधार सेक्टर में हथियारों से लैस चरमपंथियों के एक गुट की मौजूदगी का पता चला.
पुलिस अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि सेना के जवानों ने जब चरमपंथियों को चुनौती दी तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. मुठभेड़ अभी जारी है.
इससे पहले पुलिस ने बताया कि एक मोबाइल फ़ोन टावर पर एक हथगोला फेंका गया. इस घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची है.
दूरसंचार सेवाएं प्रभावित

इमेज स्रोत, PTI
दूसरी ओर हाल में अज्ञात हमलावरों के विभिन्न टेलीकॉम प्रतिष्ठानों पर किए गए हमलों में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
इससे कश्मीर के कुछ हिस्सों में दूरसंचार सेवाएं प्रभावित हुई हैं.
पुलिस का दावा है कि इन हमलों के पीछे चरमपंथियों का हाथ है लेकिन चरमपंथी संगठनों ने इसे भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों की साजिश बताया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












