पढ़ाई हो गई पूरी तो कहाँ रही कमी?

इमेज स्रोत, Thinkstock
रिक्रूटमेंट सेक्टर से जुड़ी कंपनी करियर बिल्डर इंडिया के ताज़ा सर्वे में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.
यह सर्वे 400 से ज्यादा कंपनियों के बीच हुआ था, अधिकतर कंपनियों के मुताबिक बदलते माहौल में भी शिक्षण संस्थाएं व्यावहारिक ज्ञान की बजाय किताबी ज्ञान पर ही ज़्यादा ध्यान दे रही हैं.
इसी तरह 65 प्रतिशत कंपनियों का कहना है कि भारतीय विश्वविद्यालय सीमित भूमिकाओं के लिए ही छात्रों को तैयार कर पा रहे हैं.
आठ प्रतिशत कंपनियां मानती हैं कि छात्रों को इंडस्ट्रीज़ के मुताबिक तैयार नहीं किया जा रहा है.
सर्वे के मुताबिक 65 प्रतिशत कंपनियां इस साल ज़्यादा शुरुआती सैलरी देंगी जबकि 12 प्रतिशत पिछले साल से कम सैलरी देने की योजना बना रही हैं, यही नहीं 94 प्रतिशत कंपनियां तो काबिल उम्मीदवार के लिए अधिक सैलरी पर चर्चा करने को भी तैयार हैं.
कहां रह गई कमियां?

इमेज स्रोत, Thinkstock
यह तो हो गई कंपनियों की बात लेकिन आखिर ऐसी क्या कमियां हैं युवा पेशेवर लोगों में जो इन्हें आगे बढ़ने से रोकती हैं.
कंपनियों के अनुसार 60 प्रतिशत ग्रैजुएट समस्या सुलझाने में नाकाम सिद्ध हुए हैं.
अगर सर्वे के निष्कर्ष को देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि वे कौन से क्षेत्र हैं जहाँ आपको अधिक ध्यान देने की ज़रूरत है.
* क्रिएटिविटी में 56 प्रतिशत छात्र कमज़ोर
* टीमवर्क में 53 प्रतिशत छात्र कमज़ोर
* कम्युनिकेशन में 50 प्रतिशत छात्र कमज़ोर
* लीडरशिप में 49 प्रतिशत छात्र कमज़ोर
* रिसर्च लेवल पर 45 प्रतिशत छात्र कमजोर
* मैनेजमेंट लेवल पर 39 प्रतिशत छात्र कमजोर

इमेज स्रोत, Thinkstock
इन आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि अब यदि नौकरी पाना है तो पढ़ाई के साथ-साथ इन सारी स्किल्स पर देना होगा ध्यान.
(हिंदी भाषी छात्रों की मदद के मक़सद से ये बीबीसी हिन्दी और वेबदुनिया डॉट कॉम की संयुक्त पेशकश है. आने वाले दिनों में करियर से जुड़ी ज़रूरी जानकारियाँ हम आप तक पहुँचाएँगे.)
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













