यूपीएससी नतीजेः टॉप-4 स्थानों पर लड़कियां

इमेज स्रोत, upsc
संघ लोक सेवा आयोग ने साल 2014 की सिविल सेवा के परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं.
शीर्ष पाँच में से चार स्थानों पर इस बार महिला उम्मीदवार आई हैं.
इरा सिंघल ने इस बार टॉप किया है. दूसरे नंबर पर रेनू राज और तीसरे पर निधि गुप्ता हैं.
<link type="page"><caption> यहां क्लिक करके देखें पूरे नतीजे</caption><url href="http://www.upsc.gov.in/exams/final-results/csm/2014/Final_Result_CSE_2014_English.pdf" platform="highweb"/></link>
वंदना राव चौथे नंबर पर हैं जबकि शुहर्ष भगत पाँचवे नंबर हैं.
इस बार कुल 1,236 उम्मीदवारों का चयन हुआ है जबकि 254 को समेकित आरक्षित सूची में रखा गया है.
कुल 180 उम्मीदवारों को आईएस, 32 को आईएफ़एस और 150 को आईपीएस मिला है.
रिपोर्टों के मुताबिक कुल 1,364 पदों के लिए क़रीब साढ़े चार लाख उम्मीदवारों ने यूपीएससी की परीक्षा दी थी.
यह पहली बार हुआ है जब यूपीएससी ने साक्षात्कार समाप्त होने के चार दिनों के भीतर ही अंतिम नतीजे जारी कर दिए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












