एचटीसी का 2 टेराबाइट वाला फोन

एचटीसी वन एमई ड्यूअल सिम

इमेज स्रोत, HTC

ज़माना दो सिम वाले फ़ोन का है तो एचटीसी कैसे पीछे रह सकता है?

कंपनी ने भारतीय बाज़ार के लिए वन एमई ड्यूअल सिम फोन लॉन्च कर दिया है.

फ़ोन में 8 कोर का मीडियाटेक हिलियो एक्स10 का प्रोसेसर है जिसकी स्पीड है 2.2 गीगाहर्ट्ज़. साथ देने के लिए है 3 जीबी का रैम.

5.2 इंच का वन एमई है तो पॉलिकार्बोनेट का मेटल फिनिश होने से यह मेटल का ही लुक देता है.

फोन का स्क्रीम रिज़ोल्यूशन 1440 x 2560 पिक्सल का है जिसे हम 2के भी कहते हैं.

2 टेराबाइट की मेमोरी

ये चलता है एंड्रॉयड 5 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर और इसके निचले हिस्से में है इसका होम बटन जिसके दोनों ओर हैं अच्छी आवाज़ के लिए दो स्पीकर्स.

एचटीसी एम9

इमेज स्रोत, AP Photo. Eric Risberg

इमेज कैप्शन, इसी साल कंपनी ने वन एम9 लांच किया था.

फोन में पीछे की तरफ़ है 20 मेगापिक्सल का कैमरा और सामने है 4 अल्ट्रापिक्सल का एक कैमरा.

इसकी ख़ास बात है इसकी मेमोरी. फोन में 32 GB के मेमोरी के साथ 2 टेराबाइट तक इसे बढ़ा सकने की क्षमता है.

इससे पहले एलजी ने जी स्टाइलो (केवल कोरिया में), जी4 2 टेराबाइट एक्सपैंडेबल मेमोरी के साथ लाँच किया था.

एचटीसी वन एमई ड्यूअल सिम जून के अंत में 40,500 रुपए में बाज़ार में उपलब्ध होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>