कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

    • Author, रियाज़ मसरूर
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर

भारत प्रशासित कश्मीर के कुलगाम में सेना और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ हो रही है.

अधिकारियों ने ये जानकारी दी है.

ख़बरों के मुताबिक भारतीय सेना और चरमपंथियों के बीच रविवार की शाम कुलगाम की क़ैमोह तहसील के खुदवानी गांव में मुठभेड़ शुरू हुई थी.

सेना के एक अधिकारी ने दावा किया कि चरमपंथियों ने जब उन पर गोलीबारी की तब सशस्त्र बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया.

इमेज स्रोत, AFP

चश्मदीदों के मुताबिक इस मुठभेड़ में एक नागरिक की मौत हो गई है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि वो व्यक्ति गोलीबारी में फंसकर मारा गया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ की जगह दो शव पाए गए हैं और ये जानने की कोशिश की जा रही है कि कहीं ये शव हमलावरों के तो नहीं.

'अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फ़ायरिंग'

इस बीच भारतीय सेना ने दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू ज़िले के आरएस पुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर उसकी चौकियों पर फ़ायरिंग की.

पाकिस्तान इस सीमा को "कामचलाऊ सीमा" मानता है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "पाकिस्तान रेंजर्स ने बग़ैर उकसावे के बीएसएफ़ चौकियों पर सुबह 3.10 बजे फ़ायरिंग की. उन्होंने छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया."

जम्मू में एक सेना अधिकारी ने दावा किया, "हमारी तरफ़ जानमाल का नुकसान नहीं हुआ."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>