देश की रक्षा के लिए कोई हद नहीं: पर्रिकर

इमेज स्रोत, PMINDIA.GOV.IN
भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा है कि वो “भारत को बचाने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते हैं” और जो भी “भारत पर हमला करेगा उससे उसी भाषा में पेश आया जाएगा”.
इससे पहले पर्रिकर ने एक विवादित बयान में कहा था कि “चरमपंथियों को चरमपंथियों के सहारे ही खत्म किया जा सकता है.”
पाकिस्तान में पर्रिकर के बयान की तीखी आलोचना हुई है.
अपने पुराने बयान पर विवाद के बारे में पर्रिकर ने कहा कि उनसे पाकिस्तान-प्रशासित कश्मीर में चरमपंथी कैंपों को मिल रहे पाकिस्तानी समर्थन के बारे में पूछा गया था, और उनका बयान उसी सवाल पर आधारित था.
'उसी भाषा में जवाब दें'

इमेज स्रोत, EPA
उन्होंने कहा कि “न्यूट्रलाइज़” का मतलब सिर्फ़ खत्म करना नहीं होता है, बल्कि इसका मतलब होता है चरमपंथियों का पाला बदलना और उनसे आत्मसमर्पण करवाना.
उन्होंने कहा कि उनका बयान किसी देश के विरुद्ध नहीं था और उनके <link type="page"><caption> बयान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/05/150526_pakistan_reaction_on_parikar_statement_hk.shtml" platform="highweb"/></link> के मात्र एक हिस्से को उठा कर पेश किया गया था.
पर्रिकर ने कहा, “मुझे अपने देश की रक्षा करनी है. ऐसा करने के लिए मैं किसी भी सीमा तक जा सकता हूं. जो करना है उसे किया जाएगा.”
रक्षा मंत्री ने कहा, “अगर मेरे देश को कोई नुकसान पहुंचाएगा तो मुझे उससे पहले ही कार्रवाई करनी होगी. सेना का मुख्य मक़सद होता है अगर आप पर कोई हमला करे तो आप वापस हमला कीजिए. उसी भाषा में जवाब दीजिए.”
लाखों की सेना और शांति-उपदेश

मनोहर पर्रिकर ने कहा 13 लाख की मज़बूत सेना का अर्थ “शांति पर उपदेश” देना नहीं होता.
पिछले हफ़्ते मनोहर पर्रिकर ने एक सवाल के जवाब में कहा था, “हमें चरमपंथियों को चरमपंथियों के सहारे से ही ख़त्म करना होगा. हम क्यों नहीं कर सकते? हमें ऐसा करना चाहिए.”
इसके जवाब में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार <link type="page"><caption> सरताज अज़ीज़</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/05/150524_pakisatan_aziz_parrikar_dp.shtml" platform="highweb"/></link> ने कहा था, “ये बयान उन आशंकाओं की पुष्टि करता है कि भारत पाकिस्तान में आतंकवाद में शामिल है.”
पीटीआई से बातचीत में पर्रिकर ने कहा कि उन्होंने सेना से कहा है कि अगर आप पर कोई गोली चलाए तो आप उसे “मार दीजिए”.
पर्रिकर ने कहा, “मैंने सेना से संकोच नहीं करने को कहा है. आप कर्नल रॉय जैसे लोगों को मत खोइए जो एक बहादुर सिपाही थे.”
जनवरी में कर्नल एमएन रॉय भारत-प्रशासित जम्मू-कश्मीर में एक चरमपंथी की गोली से मारे गए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













