टैक्स बढ़ाकर आठ अरब यूरो जुटाएगा ग्रीस

इमेज स्रोत, EPA

ग्रीस के कर्ज़ संकट का समाधान निकलनने की उम्मीदें एक बार फिर दिखने लगी हैं. ब्रसेल्स में यूरोज़ोन के वित्त मंत्रियों की बैठक के बाद ग्रीस के वित्त मंत्री ने सरकार की योजना की जानकारी दी है.

इसके तहत ग्रीस सरकार कुछ नए कर लगाकर और खर्चों में कटौती करके अगले दो साल में करीब आठ अरब यूरो जुटाने की कोशिश करेगी. ऐसा करके ग्रीस सरकार करदाताओं को भरोसा दिलाने की कोशिश करेगी.

यूरोज़ोन के वित्त मंत्रियों ने योजना का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि अगले कुछ दिनों में ग्रीस के साथ कोई समझौता हो सकता है.

जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्कल ने कहा है कि इन प्रस्तावों से कुछ उम्मीद जरूर बनी है लेकिन अभी भी गतिरोध ख़त्म करने के लिए बहुत कुछ करना है.

बुधवार को फिर होगी चर्चा

यूरोपीय संघ के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क का कहना है कि यूरोज़ोन के वित्त मंत्री बुधवार को एक बार फिर मिलेंगे जिसमें ग्रीस को मदद देने पर अंतिम रूप से चर्चा होगी.

ग्रीस को इस महीने के अंत तक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को क़रीब डेढ़ अरब डॉलर लौटाने हैं. यदि ग्रीस ऐसा करने में असफल रहा तो उसके दिवालिया होने और यूरोज़ोन से बाहर होने का ख़तरा है.

मिस्र के वित्त मंत्री जियोर्गोस स्टाथकिस ने बीबीसी को बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि नए प्रस्ताव करदाताओं के साथ सरकार के गतिरोध को ख़त्म कर सकते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)