बस हादसे में 14 की मौत, 22 घायल

इमेज स्रोत, EPA
- Author, शिव जोशी
- पदनाम, देहरादून से, बीबीसी हिंदी के लिए
उत्तराखंड के अलमोड़ा ज़िले में एक बस हादसे में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं और 22 गंभीर रूप से घायल हैं.
बस में कुल 36 लोग सवार थे. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक पिथौरागढ़ ज़िले के मुनस्यारी से दिल्ली आ रही उत्तराखंड रोडवेज़ की बस आज दोपहर एक बजे के करीब अल्मोड़ा ज़िले के थयाड़ी गांव के पास 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.
बताया जा रहा है कि ड्राइवर स्पीड पर नियंत्रण नहीं रख पाया था.
स्थानीय अधिकारियों के अलावा उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल भी घटनास्थल पर गए.
ख़राब मौसम

उत्तराखंड में कल से मौसम बिगड़ा हुआ है और रुक रुक कर तेज़ बारिश हो रही है.
केदारनाथ धाम की यात्रा को भी फिलहाल भारी बारिश के चलते रोका गया है.
यात्री विभिन्न स्थानों पर पड़ावों में सुरक्षित हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













